वर्ल्ड डेस्क। ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हमले का इजरायल ने शनिवार सुबह जवाब दिया। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर बमबारी की है। इससे ईरान तिलमिला गया है। उसने बदला लेने की बात कही है।
इजरायल के हवाई हमलों के तीन लहर झेलने के बाद ईरान ने शनिवार को कहा कि इजरायल को इसका जवाब मिलेगा। ईरान के अधिकारियों ने कहा कि वे इजरायल के हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं। ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है। ईरानी सेना ने कहा है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायल के हमलों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया। कुछ स्थानों पर उसे "सीमित क्षति" हुई है।
ईरान ने 1 अक्टूबर को दो सौ से अधिक बिलिस्टिक मिसाइल दागकर इजरायल पर हमला किया था। इजरायल ने शनिवार सुबह इसके जवाब में ईरान पर लड़ाकू विमानों से अटैक किया। ईरान के सरकारी टीवी ने शनिवार सुबह तेहरान के आसपास "जोरदार विस्फोट" की सूचना दी, लेकिन इसका कारण नहीं बताया। वहीं, अर्ध-सरकारी न्यूज एजेंसी तस्नीम ने बताया कि विस्फोट के समय तेहरान के आसमान में कोई रॉकेट या विमान नहीं दिखा।
ईरानी सरकारी टीवी ने बताया कि तेहरान के आसपास सुनाई देने वाले धमाके उसके "एयर डिफेंस सिस्टम के सक्रिय होने" के कारण हुए। तेहरान के अलावा पास के शहर करज में भी धमाकों की आवाज सुनी गई। ईरानी अधिकारियों ने कहा कि इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेहराबाद एयरपोर्ट और तेहरान के दक्षिण में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर कामकाज सामान्य तरीके से चल रहा है। हालांकि, ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के अनुसार तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को इजरायली सेना ने निशाना बनाया।
ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर करीब 200 मिसाइलों से हमला किया था। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा था कि यह अटैक हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में किया गया था। इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में नष्ट किया था। इसके बाद भी कुछ मिसाइल जमीन पर गिरे थे। इजरायल ने कहा था कि वह ईरान को जवाब देगा।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने ईरान पर शुरू किया हमला, तेहरान के आसपास सुने गए कई धमाके