ईरान ने मालवाहक जहाज 'MSC Aries' को किया सीज़, हिरासत में कार्गो जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिक

ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मालवाहक विमान को सीज़ किया है। कार्गो शिप को छुड़ाने के लिए भारत ने राजनयिक प्रयास तेज कर दिए हैं।

 

Iran seized cargo Ship: ईरान ने भारत आ रहे मालवाहक जहाज 'एमएससी एरीज़' को सीज़ कर लिया है। इस मालवाहक जहाज में कम से कम 17 भारतीय नागरिक सवार हैं। ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मालवाहक विमान को सीज़ किया है। कार्गो शिप पर सवार भारतीयों को छुड़ाने के लिए भारत ने राजनयिक प्रयास तेज कर दिए हैं। भारत सरकार के सूत्रों ने पुष्टि की है कि वे तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरानी अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क में हैं।

कार्गो शिप, एमसीएस एरीज़ को संयुक्त अरब अमीरात के तट से ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जब्त कर लिया है। जहाज पर सवार 25 क्रू मेंबर्स में से 17 भारतीय नागरिक हैं। यह सीज़र स्ट्रेटेजिक स्ट्रेट ऑफ होर्मुज के पास हुई। यह कार्गो शिप भारत आ रही थी। शिप लंदन बेस्ड एक कंपनी की है जिसका मालिकाना हक इजरायली रईस के पास है।

Latest Videos

यह जब्ती पहले से ही अस्थिर मध्य पूर्व क्षेत्र में बढ़े तनाव के बीच हुई है। सीरिया के दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले की जवाबी कार्रवाई के लिए ईरान बिल्कुल तैयार है। इसरायल भी लगातार धमकियां दे रहा है। उधर, ईरान ने स्पष्ट रूप से जब्त किए गए जहाज को खाड़ी में ज़ायोनी शासन (इज़राइल) से जोड़ा है। जिसकी वजह से जियोपॉलिटिकल स्थितियां बिगड़ गई हैं।

ट्रैकिंग वेबसाइट वेसलफाइंडर.कॉम और मैरिनट्रैफिक.कॉम ने एमएससी एरीज़ की पहचान एक पुर्तगाली ध्वज वाले कंटेनर जहाज के रूप में की है। इस कार्गो शिपकी अंतिम ज्ञात लोकेशन गल्फ यानी खाड़ी में बताया गया है।

ईरान और इजरायल कभी भी युद्ध में जा सकते…

इसरायल और ईरान आमने-सामने आ चुके हैं। दुनिया के देश इस संभावित युद्ध में दो ओर बंट चुके हैं। एक तरफ जहां अमेरिका ने खुले तौर पर इसरायल का समर्थन कर दिया है वहीं, एंटी-अमेरिकी देशों का ईरान का साथ देने का संकेत है। इस बढ़ते तनाव के बीच इसरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने ईरान के संभावित हमले के लिए पूरी तरह से तैयार होने का दावा किया। चेतावनी दी कि अगर ईरान हमला करेगा तो परिणाम भुगतने को भी तैयार रहे। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल