
ईरान-इजरायल। ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ने की आहट सुनाई दे रही है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में डर का माहौल है। जानकारों का मानना है कि अगर ये देश आपस में भिड़ते हैं तो वैश्विक स्तर पर इसका काफी खराब असर पड़ेगा। इस वक्त इजरायल हमास और रूस यूक्रेन की बीच भी जंग जारी है। इन दोनों जंगों से पहले ही तनाव का माहौल है और अब एक नई जंग काफी महंगी साबित हो सकती है।
बता दें कि बीते 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला कर दिया था, जिसे दुश्मन देश के दो जनरलों सहित कई इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स कमांडर मारे गए थे। इस हमले के बाद इस्लामिक देश में बौखलाहट छा गई है। इसकी वजह से वो अगले 24 घंटों में कभी भी यहूदी देश पर हमला कर सकता है।
अगर ईरान के तरफ से किए जाने वाले संभावित हमले पर गौर करे तो इसके लिए वो शायद तैयार है, क्योंकि खाड़ी देश के पास हथियारों की लंबी फेहरिस्त है। ईरान ने ऐसे बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों की रेंज तैयार की है, जो पल भर में इजरायल को मिट्टी में मिला सकता है।
एक दो अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से CBS ने जानकारी दी है कि ईरान इजरायल पर हमला करने के लिए 100 से अधिक ड्रोन और दर्जनों मिसाइलें तैनात कर चुका है। अमेरिकी कार्यालय के अनुसार, ईरान क्षेत्र में सबसे बड़ी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। इसकी संख्या 3000 हजार के करीब है।
ईरान के पास खतरनाक मिसाइल
चंद मिनटों में पहुंच सकता है इजरायल
इजरायली न्यूज चैनल 12 की खबर के मुताबिक ईरान से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों को इजरायल तक पहुंचने में 12 मिनट लगेंगे। क्रूज मिसाइलों को दो घंटे लगेंगे और ड्रोन को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में नौ घंटे लगेंगे।
ये भी पढ़ें: इजरायल और ईरान के बीच अगले 24 घंटे में छिड़ सकती है जंग, संभावित जंग में US भी कूदा, भेजे वॉरशिप
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।