3000 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों समेत खतरनाक ड्रोनों से लैस ईरान, पलभर में इजरायल को कर सकता है तबाह

Published : Apr 13, 2024, 06:23 PM IST
iran missiles

सार

ईरान के तरफ से किए जाने वाले संभावित हमले पर गौर करे तो इसके लिए वो शायद तैयार है, क्योंकि खाड़ी देश के पास हथियारों की लंबी फेहरिस्त है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों की खतरना रेंज तैयार की है।

ईरान-इजरायल। ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ने की आहट सुनाई दे रही है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में डर का माहौल है। जानकारों का मानना है कि अगर ये देश आपस में भिड़ते हैं तो वैश्विक स्तर पर इसका काफी खराब असर पड़ेगा। इस वक्त इजरायल हमास और रूस यूक्रेन की बीच भी जंग जारी है। इन दोनों जंगों से पहले ही तनाव का माहौल है और अब एक नई जंग काफी महंगी साबित हो सकती है। 

बता दें कि बीते 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला कर दिया था, जिसे दुश्मन देश के  दो जनरलों सहित कई इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स कमांडर मारे गए थे। इस हमले के बाद इस्लामिक देश में बौखलाहट छा गई है। इसकी वजह से वो अगले 24 घंटों में कभी भी यहूदी देश पर हमला कर सकता है।

अगर ईरान के तरफ से किए जाने वाले संभावित हमले पर गौर करे तो इसके लिए वो शायद तैयार है, क्योंकि खाड़ी देश के पास हथियारों की लंबी फेहरिस्त है। ईरान ने ऐसे  बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों की रेंज तैयार की है, जो पल भर में इजरायल को मिट्टी में मिला सकता है। 

एक दो अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से CBS ने जानकारी दी है कि ईरान इजरायल पर हमला करने के लिए 100 से अधिक ड्रोन और दर्जनों मिसाइलें तैनात कर चुका है। अमेरिकी कार्यालय के अनुसार, ईरान क्षेत्र में सबसे बड़ी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। इसकी संख्या 3000 हजार के करीब है।

 

 

ईरान के पास खतरनाक मिसाइल

  1. ईरान के पास जितने मिसाइल है, उनमें से कुछ बेहद खतरनाक है। ये बहुत ही आसानी से 2000 किमी दूर तक हमला करने में सक्षम है। ये आसानी से ठिकानों पर निशाना साध कर हमला कर सकते हैं।
  2. सेजिल मिसाइल- 17,000 किमी (10,500 मील) प्रति घंटे से अधिक की गति और 2,500 किमी (1,550 मील) की स्पीड के साथ उड़ान भरने में सक्षम।
  3. खैबर- 2,000 किमी स्पीड के साथ उड़ान भरने में सक्षम।
  4. हज क़ासिम- मारक क्षमता 1,400 किलोमीटर है। इसका नाम कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी के नाम पर रखा गया है, जो चार साल पहले बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।
  5. इमाद- मारक क्षमता लगभग 1,700 किमी है।
  6. शहाब 3- 1,200 किलोग्राम पेलोड के साथ इसकी रेंज 1,000 किलोमीटर (620 मील) और हल्के पेलोड के साथ 2,000 किलोमीटर (1,200 मील)
  7. गदर-  मारक क्षमता 1,650 किमी है। Qadr F की मारक क्षमता 1,950 किमी है। इसकी लंबाई 15.5 से 16.58 मीटर और कुल वजन 15 से 17.48 टन है।
  8. पवेह- इसका उद्घाटन  इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीजादेह ने किया था।  ईरान द्वारा विकसित एक नई लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1,650 किलोमीटर है।
  9. फतह-2- इसे रैमजेट इंजन के बजाय तरल ईंधन रॉकेट इंजन के साथ हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के साथ इस्तेमाल किया जाता है।  इसकी मारक क्षमता 1,500 से 1,800 किलोमीटर है और इसे बिना पहचाने लक्ष्य को भेदने और निशाना साधने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  10. ख़ैबर शेकन-ये IGRC मिसाइलों की तीसरी पीढ़ी है। इसका उद्घाटन 2022 में किया गया था। मिसाइल ठोस ईंधन का इस्तेमाल करती है और इसका निश्चित ऑपरेटिंग दायरा 1400 किलोमीटर (900 मील) से अधिक है।  

चंद मिनटों में पहुंच सकता है इजरायल

इजरायली न्यूज चैनल 12 की खबर के मुताबिक ईरान से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों को इजरायल तक पहुंचने में 12 मिनट लगेंगे। क्रूज मिसाइलों को दो घंटे लगेंगे और ड्रोन को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में नौ घंटे लगेंगे।

ये भी पढ़ें: इजरायल और ईरान के बीच अगले 24 घंटे में छिड़ सकती है जंग, संभावित जंग में US भी कूदा, भेजे वॉरशिप

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Trump BBC Lawsuit: ट्रंप ने BBC पर अचानक मुकदमे का ऐलान क्यों किया? जानिए वजह
Mexico Small Plane Crash: 7 की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग क्यों बन गई मौत की वजह?