ईरानी सुप्रीम लीडर अंडरग्राउंड: नेतन्याहू ने UN में दिखाया 'आशीर्वाद' वाला भारत

हिजबुल्लाह नेता के खात्मे के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई सुरक्षा कारणों से अंडरग्राउंड हो गए हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में नेतन्याहू ने दो नक्शे दिखाए, एक में भारत को 'आशीर्वाद' तो दूसरे में ईरान को 'अभिशाप' बताया।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 28, 2024 10:38 AM IST / Updated: Sep 29 2024, 12:23 AM IST

Israel-Lebanon attack: इजरायल ने हमास के बाद अब हिजबुल्लाह पर अपनी नजरें टेढ़ी कर ली है। हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए हजारों मिसाइल हमले कर चुकी इजरायली आर्मी ने उसके टॉप लीडर्स को खत्म करना शुरू कर दिया है। हिजबुल्लाह नेता नसरुल्लाह को खत्म किए जाने के बाद ईरान भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। उनका लोकेशन गुप्त रखा गया है।

क्यों अंडरग्राउंड हुए अयातुल्लाह अली खामनेई?

Latest Videos

दरअसल, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई के भूमिगत होने का फैसला हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मार गिराए जाने के बाद लिया गया है। इजरायल ने अपने आक्रामक ऑपरेशन में नसरल्लाह को मार गिराया है। इजरायली फोर्स का लेबनान पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स ने एक्स पर लिखा: हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे। IDF ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा था कि यह हमला उस समय किया गया जब हिजबुल्लाह की वरिष्ठ कमान मुख्यालय से काम कर रही थी और इजरायल राज्य के नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ा रही थी।

नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में दो नक्शे क्यों दिखाए?

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली नेता बेंजामिन नेतन्याहू ने दो नक्शे दिखाए। इसमें फिलिस्तीन नहीं था। इसमें भारत को'आशीर्वाद' और ईरान को 'अभिशाप' के तौर पर दिखाया गया था। वह दो नक्शे हाथों में पकड़े हुए थे जिसमें उन्होंने लेबनान, सीरिया और यमन में हिंसा के लिए ईरान को दोषी ठहराया। उनके नक्शे में फिलिस्तीन नहीं था। उनके दाहिने हाथ में मध्य पूर्व का नक्शा था जिसमें ईरान, इराक, सीरिया और यमन को काले रंग से रंगा गया था और इसे "अभिशाप" कहा गया था। उनके बाएं हाथ में जो नक्शा था उसमें मिस्र, सूडान, सऊदी अरब और यहां तक ​​कि भारत सहित देशों को हरे रंग से रंगा गया नक्शा था जिसे "आशीर्वाद" कहा गया था।

बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के तुरंत बाद इजरायली युद्धक विमान ने हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हमला किया।

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने जिस नसरल्लाह को घर में घुसकर दी भयानक मौत, जानें उसके 10 फैक्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts