जानें इजराइल के किस शहर को तबाह करना चाहता है ईरान, आयरन डोम को बताया हवाहवाई

हमास-इजराइल युद्ध के 17वें दिन तक दोनों तरफ से मरने वालों का आंकड़ा 6000 को पार कर गया है। इसी बीच, ईरान के डिप्टी मिलिट्री चीफ अली फदावी ने इजराइल पर हमला करने की धमकी दी है।

तेहरान। हमास-इजराइल युद्ध के 17वें दिन तक दोनों तरफ से मरने वालों का आंकड़ा 6000 को पार कर गया है। इसी बीच, ईरान के डिप्टी मिलिट्री चीफ अली फदावी ने इजराइल पर हमला करने की धमकी दी है। ईरान के फदावी का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इजराइल पर मिसाइल दागने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।

जानें इजराइल के किस शहर पर हमला करना चाहता है ईरान?

Latest Videos

इजराइल के अखबार ‘यरूशलम पोस्ट’ ने ईरान्स इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के डिप्टी चीफ अली फदावी और स्टूडेंट्स के बीच हुई बातचीत को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। दरअसल, फदावी ने सोमवार को तेहरान यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस दौरान जब स्टूडेंट्स ने उनसे कुछ सवाल किए तो इसके जवाब में फदावी ने कहा- अगर जरूरत पड़ी और सरकार की तरफ से ऑर्डर मिलता है तो हम इजराइल के हाइफा शहर को निशाना बनाएंगे।

जरूरत पड़ी तो हाइफा पर करेंगे हमला

‘यरूशलम पोस्ट’ के मुताबिक, एक स्टूडेंट ने फदावी से सवाल किया- क्या ईरान सरकार और मिलिट्री इजराइल के खिलाफ कोई कार्रवाई के लिए तैयार है? इस पर फदावी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं। अगर जरूरत पड़ी तो हम हाइफा पर डायरेक्ट हमला करेंगे।

आयरन डोम हवा-हवाई, 30% ही कारगर

ईरान के डिप्टी मिलिट्री चीफ अली फदावी ने इजराइल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि इजराइल भले ही इसे लेकर बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन हकीकत ये है कि आयरन डोम का सक्सेस रेट सिर्फ 30 प्रतिशत ही है।

फिलिस्तीन में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा

इजराइली सेना द्वारा की गई बमबारी में पिछले 24 घंटे के दौरान गाजा में 436 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7 अक्टूबर से लेकर अब तक गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 4800 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा हमास के हमले में इजराइल के भी 1400 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं।

ये भी देखें :

10 PHOTO में देखें Gaza में तबाही का मंजर, कांप उठेगी रूह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts