ईरान की अमेरिका को खुली चेतावनी, इजरायल के साथ हमारे संघर्षों से दूर रहे, वरना...

Published : Apr 14, 2024, 07:23 AM IST
iran 10.jpg

सार

इजराइल के ड्रोन हमलों के बाद ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से दूर रहे। इजरायल के ड्रोन हमलों के बीच ईरान ने अमेरिका को जारी की कड़ी चेतावनी। 

वर्ल्ड न्यूज। ईरान और इजरायल के बीच हालात बदतर होते जा रहे हैं। इजरायल के इरान पर ड्रोन स्ट्राइक्स के बीच अब ईरान सरकार ने अमेरिका के लिए खास चेतावनी जारी की है। इसमें अमेरिका को ईरान और इजरायल के संघर्षों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। अमेरिका इस संघर्ष में पड़ेगा तो उसके साथ भी संबंधों में खटास आ सकती है। 

दमेकस कॉमर्स एंबेसी पर घातक हमले के जवाब में तेहरान की ओर से ड्रोन स्ट्राइक और मिसाइल हमला किया गया है। इसके बाद से स्थिति और भी अधिक तनावपूर्ण हो गई है। इस बीच ईरान ने खुले तौर पर अमेरिका को इजरायल के साथ अपने संघर्षों से खुद को अलग रखने की चेतावनी जारी की है।

पढ़ें ईरान ने इसरायल पर किया हमला, ड्रोन मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागे, तनाव बढ़ा

एक्स पर यूएस के लिए संदेश
इजरायल के साथ अपने संघर्षों को लेकर ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक्स पर कहा है कि ईरान की सैन्य कार्रवाई दमेकस में हमारे एंबेसी कैंपस के खिलाफ इजरायली शासन के हमलों के जवाब में थी। यह भी लिखा कि अगर इजरायली सरकार की ओर से अब कोई भी गलती की गई हम उसका जवाब जरूर देंगे जिसका अंजाम बुरा होगा। इस दौरान अमेरिका को चेतावनी दी गई कि यह ईरान और इजरायली शासन के बीच के संघर्ष का मामला है। अमेरिका को इस मसले से दूर रहना चाहिए। 

यह भी कहा गया है कि ईरान के एंबेसी मिशन पर हमले का जवाब देने के लिए ही हमला किया गया था। उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद से कोई तनाव नहीं बढ़ेगा। ऐसे में मामला को खत्म माना जा सकता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट