ईरान ने अपना बदला लेने के लिए इसरायल पर हमला बोल दिया है। उसने बड़े पैमाने पर मिसाइल्स छोड़े हैं। 

Iran attacked Israel: ईरान ने शनिवार की देर रात में इसरायल पर हमला बोल दिया। ईरान ने सैकड़ों शाहेद-136 मिसाइल्स ड्रोन, क्रूज मिसाइल्स को इसरायल की ओर छोड़े हैं। पेंटागन ने इस हमले की पुष्टि की है। उधर, इस हमले के बाद वैश्विक तनाव बढ़ गया है। कुवैत ने इसरायल से अपने सभी रिश्तों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। ईरानी हमले के बाद इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम ईरान के हमले के लिए तैयार हैं। इस हमले के बाद कोई भी ईरानी हमसे दया या रहम की उम्मीद नहीं करेगा।

Scroll to load tweet…

इसरायल ने कहा-हम भी तैयार

इज़राइल ने शनिवार को कहा कि उस पर ईरानी पायलट रहित विमानों की गोलाबारी की गई। सिक्योरिटी सिस्टम्स उन्हें मार गिराने या किसी भी खतरे वाले क्षेत्र में निवासियों को शरण लेने का आदेश देने के लिए सायरन बजाने के लिए तैयार हैं। मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि ड्रोन की उड़ान में कई घंटे लगेंगे।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…