दुनिया के इस इस्लामिक देशों में समलैंगिक संबंधों को मना जाएगा अपराध, मिलेगी इतनी बड़ी सजा

दुनिया के सबसे कट्टर इस्लामिक देश में समलैंगिक संबंधों को अपराध घोषित किया गया है। हाल ही में इराक ने एक कानून पारित करते हुए सजा देने की बात कही है।

sourav kumar | Published : Apr 28, 2024 5:17 PM IST

इराक न्यूज। दुनिया के सबसे कट्टर इस्लामिक देश में समलैंगिक संबंधों को अपराध घोषित किया गया है। हाल ही में इराक ने एक कानून पारित करते हुए सजा देने की बात कही है। इस फैसले के बाद कई समलैंगिक और ट्रांसजेंडर (LGBTQ) समुदाय का समर्थन करने वालों ने  कानून को भेदभावपूर्ण बताया है। सजा के लिए कानून पारित करने वालों ने शनिवार (27 अप्रैल) को 1988 के वेश्यावृत्ति विरोधी कानून में संशोधन के लिए मतदान किया, जिसके तहत समलैंगिकता संबंधों पर 10 से 15 साल की सजा निर्धारित की गई है। इसके अलावा समलैंगिक संबंधों को बढ़ावा देने पर 7 साल की सजा तय की गई है।

इराक के अलसुमारिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती ड्राफ्ट में समलैंगिक संबंधों के लिए मौत की सजा का प्रस्ताव रखा गया है। इसको लेकर इराकी संसद के कार्यवाहक प्रमुख मोहसिन अल-मंडलवी ने विधेयक का बचाव किया है। वो कहते हैं कि यह समाज की रक्षा के लिए एक जरूरी कदम है। हमारे बच्चों को नैतिक पतन और समलैंगिकता के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना पहला काम है।

Latest Videos

इराक के नए कानून पर अमेरिका ने जताई चिंता

इराक के द्वारा नए कानून पर बहस छिड़ गई है। मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल के इराकी रिसर्चर रज़ सलाई कहते हैं- देश में समलैंगिक संबंधों से जुड़े नए लॉ ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है, क्योंकि यह एलजीबीटी समुदाय के खिलाफ भेदभाव की स्थिति पैदा करता है। इसके अलावा इराक के सहयोगी अमेरिका ने भी कानून को लेकर चिंता जाहिर की है। 

 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ये संशोधन इराकी समाज में खतरा पैदा करता है। इराक की अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने की क्षमता को कमजोर करता है।

ये भी पढ़ें: इजरायली सेना की काली करतूत आई सामने, सैकड़ों डेड बॉडी को जमीन में दफनाया, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई