इजरायली सेना की काली करतूत आई सामने, सैकड़ों डेड बॉडी को जमीन में दफनाया, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

जरायली सेना लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमला कर रही है। इसके अलावा उन्होंने जमीनी आक्रमण भी किया। उस दौरान उन्होंने सैकड़ों फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया।

sourav kumar | Published : Apr 28, 2024 10:10 AM IST

गाजा में मिले डेड बॉडी। इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमला कर रही है। इसके अलावा उन्होंने जमीनी आक्रमण भी किया। उस दौरान उन्होंने सैकड़ों फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया। इसका सबूत हाल ही में दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के नासिर अस्पताल में देखने को मिला, जहां तीन सामूहिक कब्रों से कम से कम 392 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 

शहर में 4 महीने के जमीनी हमले के बाद 7 अप्रैल को खान यूनिस से इजरायली सेना हट गई थी। इसके बाद नासिर और अल-शिफा अस्पतालों में और उसके आसपास कई शव पाए जाने के बाद यह बात सामने आई है।

Latest Videos

अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार 25 अप्रैल को दक्षिणी राफा में गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख यमन अबू सुलेमान ने कहा कि कब्र से निकाले गए 392 शवों में से 227 की पहचान कर ली गई है। जबकि 165 अन्य अज्ञात हैं। 

ये सबूत है कि इजरायली सेना ने फिलिस्तीनियों पर बहुत अत्याचार भी किया है। इस तरह से उनकी काली करतूत भी पूर दुनिया के सामने आ गई। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो दिल दहला देगा।

 

 

गाजा में निकाले गए शवों की स्थिति खराब

अबू सुलेमान ने कहा कि कब्र में से बाहर निकाले गए शवों में कुछ पीड़ितों को मैदान में फांसी देने के संकेत मिलते हैं, जबकि अन्य पीड़ितों के शरीर पर यातना के निशान थे और अन्य को जिंदा दफना दिया गया था। गाजा के नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने सभी सबूत पेश करने और अंतरराष्ट्रीय निकायों के साथ सहयोग करने का वादा करते हुए कब्जे वाले अपराधों की अंतरराष्ट्रीय जांच का आह्वान किया है। 

इस मामले से जुड़े वीडियो में शव प्लास्टिक की बेड़ियों में जकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वफ़ा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सामूहिक कब्रों से पीड़ितों के शवों को निकालने में भाग लेने वाले एम्बुलेंस और बचाव दल ने गाजा पट्टी में हाथ बंधे, खुले पेट और सिले हुए घावों वाले शवों की खोज की, जिससे मानव अंग चोरी का संदेह पैदा हो गया।

ये भी पढ़ें: मरी हुई मां के कोख से बचाई गई बच्ची की मौत, गाजा की ये खबर झकझोर देगा आपका दिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान