इजरायली सेना की काली करतूत आई सामने, सैकड़ों डेड बॉडी को जमीन में दफनाया, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Published : Apr 28, 2024, 03:40 PM IST
Israel Palestine

सार

जरायली सेना लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमला कर रही है। इसके अलावा उन्होंने जमीनी आक्रमण भी किया। उस दौरान उन्होंने सैकड़ों फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया।

गाजा में मिले डेड बॉडी। इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमला कर रही है। इसके अलावा उन्होंने जमीनी आक्रमण भी किया। उस दौरान उन्होंने सैकड़ों फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया। इसका सबूत हाल ही में दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के नासिर अस्पताल में देखने को मिला, जहां तीन सामूहिक कब्रों से कम से कम 392 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 

शहर में 4 महीने के जमीनी हमले के बाद 7 अप्रैल को खान यूनिस से इजरायली सेना हट गई थी। इसके बाद नासिर और अल-शिफा अस्पतालों में और उसके आसपास कई शव पाए जाने के बाद यह बात सामने आई है।

अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार 25 अप्रैल को दक्षिणी राफा में गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख यमन अबू सुलेमान ने कहा कि कब्र से निकाले गए 392 शवों में से 227 की पहचान कर ली गई है। जबकि 165 अन्य अज्ञात हैं। 

ये सबूत है कि इजरायली सेना ने फिलिस्तीनियों पर बहुत अत्याचार भी किया है। इस तरह से उनकी काली करतूत भी पूर दुनिया के सामने आ गई। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो दिल दहला देगा।

 

 

गाजा में निकाले गए शवों की स्थिति खराब

अबू सुलेमान ने कहा कि कब्र में से बाहर निकाले गए शवों में कुछ पीड़ितों को मैदान में फांसी देने के संकेत मिलते हैं, जबकि अन्य पीड़ितों के शरीर पर यातना के निशान थे और अन्य को जिंदा दफना दिया गया था। गाजा के नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने सभी सबूत पेश करने और अंतरराष्ट्रीय निकायों के साथ सहयोग करने का वादा करते हुए कब्जे वाले अपराधों की अंतरराष्ट्रीय जांच का आह्वान किया है। 

इस मामले से जुड़े वीडियो में शव प्लास्टिक की बेड़ियों में जकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वफ़ा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सामूहिक कब्रों से पीड़ितों के शवों को निकालने में भाग लेने वाले एम्बुलेंस और बचाव दल ने गाजा पट्टी में हाथ बंधे, खुले पेट और सिले हुए घावों वाले शवों की खोज की, जिससे मानव अंग चोरी का संदेह पैदा हो गया।

ये भी पढ़ें: मरी हुई मां के कोख से बचाई गई बच्ची की मौत, गाजा की ये खबर झकझोर देगा आपका दिल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका