मरी हुई मां के कोख से बचाई गई बच्ची की मौत, गाजा की ये खबर झकझोर देगा आपका दिल

Published : Apr 28, 2024, 01:13 PM IST
baby in machine

सार

गाजा पट्टी पर इजरायली सेना लगातार हवाई हमले कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने जमीनी आक्रमण भी लगातार कर रहा है। हाल ही में यहूदी सेना के हवाई हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जिस महिला की मौत हुई थी वो पेट से थी।

इजरायल-हमास युद्ध। गाजा पट्टी पर इजरायली सेना लगातार हवाई हमले कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने जमीनी आक्रमण भी लगातार कर रहा है। हाल ही में यहूदी सेना के हवाई हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जिस महिला की मौत हुई थी वो पेट से थी। हालांकि, लोगों ने बहुत मेहनत से पीड़ित मां के पेट में पल रहे बच्चे को बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कर दिया था, लेकिन महज 5 दिन मशीन में रहने के बाद मासूम बच्ची की मौत हो गई। ।बेबी सबरीन अल-रूह जौदा की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। उसको बचाने में डॉक्टर नाकामयाब रही। रॉयटर्स ने प्रमुख डॉक्टर मोहम्मद सलामा का हवाला देते हुए बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और कमजोर इम्यून सिस्टम की वजह से मौत हो गई।

मोहम्मद सलामा ने बच्ची की मौत पर कहा कि मैंने और अन्य डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, यह बहुत कठिन और दर्दनाक था। महिला डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की मां की मौत बाद  20 अप्रैल को रफा के कुवैत अस्पताल में सबरीन अल-रूह को ऑपरेशन के माध्यम से बचाया गया था।

इजरायली हवाई हमले में पूरा परिवार खत्म

पीड़िता बच्ची की मां सबरीन अल-सकानी साढ़े सात महीने की गर्भवती थीं, जब उनके घर पर इजरायली हवाई हमला हुआ।महिला को गंभीर चोटें आईं और उसके पति और 3 साल की बेटी मलक की मौत हो गई, लेकिन बचावकर्मियों के पहुंचने तक बच्चा उसके गर्भ में जीवित रहा। महिला को गंभीर चोटें आईं और उसके पति और 3 साल की बेटी मलक की मौत हो गई, लेकिन बचावकर्मियों के पहुंचने तक बच्चा उसके गर्भ में जीवित रहा।गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7 अक्टूबर, 2023 के बाद से गाजा में इजरायली आक्रमण के वजह से मानवीय और स्वास्थ्य आपदाएं पैदा हुईं, जिसके परिणामस्वरूप 34,000 से अधिक मौतें और 77,000 घायल हुए।

ये भी पढ़ें: Watch Video: इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की गोली मारकर उतारा गया मौत के घाट, अज्ञात हमलावर ने दिया घटना को अंजाम

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका