100 ट्रक और 7 लाख 50 हजार मजदूर, जानें गाजा में जमा हुए मलबे को साफ करने में लगेंगे कितने दिन? UN ने पेश किया चौंकाने वाली रिपोर्ट

इजरायल हमास युद्ध को शुरू हुए 7 महीने हो चुके हैं। इन 7 महीनों में इजरायल ने गाजा पट्टी में बमबारी करके पूरे इलाके को तबाह कर दिया है। इस दौरान इमारत मलबे की ढेर में तब्दील हो चुकी है।

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध को शुरू हुए 7 महीने हो चुके हैं। इन 7 महीनों में इजरायल ने गाजा पट्टी में बमबारी करके पूरे इलाके को तबाह कर दिया है। इस दौरान इमारत मलबे की ढेर में तब्दील हो चुकी है। इस पर संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के एक अधिकारी ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायली युद्ध से तबाह हुए मलबे को साफ करने में लगभग 14 साल लग सकते हैं।ये घोषणा संयुक्त राष्ट्र माइन एक्शन सर्विस (UMNAS) के वरिष्ठ अधिकारी पीहर लोधम्मर ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की। लोधम्मर ने कहा, युद्ध ने अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्र में अनुमानित 37 मिलियन टन मलबा जमा हो चुका है।

संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा लगभग सात महीने तक लगातार इजरायली हमले की वजह से बड़े पैमाने पर निर्मित और घनी आबादी वाले इलाके मलबे में तब्दील हो चुके हैं। इसके अलावा अधिकारी ने खुलासा किया कि हमले में इस्तेमाल किए जाने वाले 10 फीसदी गोले बारू फटे भी नहीं होंगे, जो आगे चलकर खतरा बन सकते हैं, क्योंकि वो सारे के सारे मलबे में दबे हुए है। उन्होंने कहा कि मलबे को साफ करने में हर दिन 100 ट्रक कचरा निकलेगा, जिसमें कुल 7 लाख 50 हजार मजदूर के बराबर है।

Latest Videos

इजरायल ने गाजा पट्टी पर क्रूर आक्रमण शुरू किया

संयुक्त राष्ट्र के अनुभवी खनन विशेषज्ञ ने जिनेवा में पत्रकारों को बताया कि संघर्ष से प्रभावित गाजा के प्रत्येक वर्ग मीटर में लगभग 200 किलोग्राम मलबा है। संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) ने कहा कि गाजा में रहने की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है", राफा शहर में उच्च तापमान और पानी की कमी के कारण संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका ज्यादा है। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा पट्टी पर क्रूर आक्रमण शुरू कर दिया है। इस दौरान अब तक 34,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि 77,000 लोग घायल हुए है।

ये भी पढ़ें: कभी PM मोदी के खिलाफ उगला था जहर, अब इजरायल के खिलाफ रच रहे साजिश, अरबपति सोरोस अमेरिका में भड़का रहे आग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता