कोविड 19 में एंटीबायोटिक के अंधाधुंध इस्तेमाल ने खड़ी कर दी नई मुसीबत, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

: दुनिया भर में साल 2020 के दौरान कोरोना वायरस की एक ऐसी लहर सामने आई थी, जिसकी चपेट में लाखों-करोड़ों लोग आ गए थे। उस दौरान इस महामारी ने लाखों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी थी।

sourav kumar | Published : Apr 28, 2024 3:43 AM IST

कोविड 19: दुनिया भर में साल 2020 के दौरान कोरोना वायरस की एक ऐसी लहर सामने आई थी, जिसकी चपेट में लाखों-करोड़ों लोग आ गए थे। उस दौरान इस महामारी ने लाखों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी थी। इसी संक्रमित बिमारी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जो चौंकाने वाली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के दौरान एंटीबायोटिक दवाओं का अंधाधुंध इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) के प्रसार को बदतर बना दिया है।

WHO की रिपोर्ट में पाया गया कि लगभग 75 फीसदी कोविड मरीज एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल इलाज कराने के लिए करते थे, जबकि मात्र 8 फीसदी ही ऐसे मरीज होते थे, जिन्हें एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत होती थी। AMR शीर्ष वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य में से एक है। ये लगभग 1.27 मिलियन मौतों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार था और साल 2019 में हुई दुनिया भर में 4.95 मिलियन (49 लाख) मौतों में इसका योगदान रहा है।

Latest Videos

एंटीबायोटिक दवाओं के साइड इफेक्ट्स

कोविड-19 महामारी के दौरान एंटीबायोटिक का इस्तेमाल बढ़ गया। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि 2020 और 2022 के बीच पूर्वी भूमध्यसागरीय और अफ्रीकी क्षेत्रों में इसमें 83 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करने की उच्चतम दर गंभीर या नाजुक कोविड-19 वाले रोगियों में देखी गई, जिसका वैश्विक औसत 81 फीसदी है। 

हल्के या मध्यम मामलों में काफी भिन्नता देखी गई।  अफ्रीकी क्षेत्र में सबसे अधिक 79 फीसदी लोगों ने दवाओं का इस्तेमाल किया। ऐसा देखा गया है कि जब भी किसी मरीज को एंटीबायोटिक की जरूरत होती है तो इसका साइड इफेक्ट्स या एंटीबायोटिक प्रतिरोध से जुड़े जोखिमों की भी आशंका ज्यादा होती है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तानी पत्रकार के बयान ने भारत में मचा दी हलचल, जानें PM मोदी के बारे में ऐसा क्या कहा की छिड़ गई बहस

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन