Watch Video: इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की गोली मारकर उतारा गया मौत के घाट, अज्ञात हमलावर ने दिया घटना को अंजाम

Published : Apr 28, 2024, 11:55 AM ISTUpdated : Apr 28, 2024, 11:56 AM IST
iraqi tik tiok

सार

इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की पूर्वी बगदाद के ज़ोयौना जिले में उनके घर के बाहर देर रात एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार के मौत के घाट उतार दिया है।

Iraqi TikToker Murder: इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की पूर्वी बगदाद के ज़ोयौना जिले में उनके घर के बाहर देर रात एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार के मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर मोटरसाइकिल पर काले कपड़े पहन कर आया था। उसने हेलमेट पहन रखा था। वो मोटरसाइकिल से उतरकर टिकटॉकर के काली SUV के पास जाता है और गोली मार देता है। हमले के वक्त पीड़ित महिला कार के अंदर ही रहती है। इस हमले से जुड़े वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

 

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हत्या की जांच के लिए  एक टीम गठित की गई है। पीड़िता ओम फहद का असली नाम गुफरान सावादी था। वो पॉप संगीत पर डांस करके वीडियो टिक टॉक पर अपलोड करती थी। उसके लगभग हाफ मिलियन फॉलोअर्स थे। इससे पहले फरवरी 2023 में  उसे एक अदालत द्वारा छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। उस पर आरोप लगाया गया था कि उसने वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उसके वीडियो को लाखों बार देखा जाता था।

ये भी पढ़ें: 100 ट्रक और 7 लाख 50 हजार मजदूर, जानें गाजा में जमा हुए मलबे को साफ करने में लगेंगे कितने दिन? UN ने पेश किया चौंकाने वाली रिपोर्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह