सार

इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की पूर्वी बगदाद के ज़ोयौना जिले में उनके घर के बाहर देर रात एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार के मौत के घाट उतार दिया है।

Iraqi TikToker Murder: इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की पूर्वी बगदाद के ज़ोयौना जिले में उनके घर के बाहर देर रात एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार के मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर मोटरसाइकिल पर काले कपड़े पहन कर आया था। उसने हेलमेट पहन रखा था। वो मोटरसाइकिल से उतरकर टिकटॉकर के काली SUV के पास जाता है और गोली मार देता है। हमले के वक्त पीड़ित महिला कार के अंदर ही रहती है। इस हमले से जुड़े वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

 

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हत्या की जांच के लिए  एक टीम गठित की गई है। पीड़िता ओम फहद का असली नाम गुफरान सावादी था। वो पॉप संगीत पर डांस करके वीडियो टिक टॉक पर अपलोड करती थी। उसके लगभग हाफ मिलियन फॉलोअर्स थे। इससे पहले फरवरी 2023 में  उसे एक अदालत द्वारा छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। उस पर आरोप लगाया गया था कि उसने वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उसके वीडियो को लाखों बार देखा जाता था।

ये भी पढ़ें: 100 ट्रक और 7 लाख 50 हजार मजदूर, जानें गाजा में जमा हुए मलबे को साफ करने में लगेंगे कितने दिन? UN ने पेश किया चौंकाने वाली रिपोर्ट