
सीरिया. इराक में कोविड अस्पताल में भीषण आग से 58 लोगों के मरने की खबर है। यह हादसा दक्षिणी शहर नासीरिया के अल हुसैन कोविड अस्पताल में हुआ। हादसे में 67 से अधिक लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। इराक पुलिस के मुताबिक, आग के चलते अस्पताल में धुआं भर गया, जिससे दूसरे मरीजों की तबीयत भी बिगड़ गई। न्यूज एजेंसी राइटर के मुताबिक, आग के कारण लोग अस्पताल में फंस गए, जिनका रेस्क्यू करने में टीम को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
ऑक्सीजन टैंक में ब्लास्ट होने से लगी आग
शुरुआत जांच में सामने आया है कि हादसा ऑक्सीजन टैंक में ब्लास्ट के बाद हुआ। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले अप्रैल में भी बगदाद के एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने से इसी तरह का हादसा हुआ था। उस घटना में 82 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 110 लोग घायल हुए थे। बता दें कि इराक पहले से ही युद्ध के चलते बर्बादी के कगार पर है। यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं।
घटना के कई वीडियो आए सामने
घटना के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं। इसमें एक यूजर ने वीडियो शेयर करके अपनी मां की मौत से बिलखते युवक के बारे में लिखा। युवक रोते हुए कह रहा है-वो मेरी मां है। इसके बाद वो छाती पीटकर रोने लगता है।
फोटो साभार:Essam al-Sudani/Reuters
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।