पत्नी के साथ संबंध बना रहा था व्यक्ति, दस मिनट में चली गई याददाश्त, परेशान पत्नी इस स्थिति में...

एक आईरिश व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ संबंध बना रहा था। दस मिनट के भीतर ही उसकी याददाश्त चली गई। 2015 में भी व्यक्ति को आ चुका है ऐसा अटैक। एक साइंस जर्नल ने इस रोग का विश्लेषण किया है।
 

Dheerendra Gopal | Published : May 28, 2022 12:53 PM IST / Updated: May 28 2022, 06:28 PM IST

लिमरिक। पत्नी के साथ यौन संबंध बनाते समय एक व्यक्ति की याददाश्त चली गई। शार्ट मेमोरी की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। दस मिनट के यौन संबंध के दौरान मेमोरी लॉस की विचित्र घटना से डॉक्टर्स भी हैरान हैं। बुधवार को प्रकाशित आयरिश मेडिकल जर्नल के मई अंक में इस विषम मामले का विश्लेषण किया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि जेंडर अल्पकालिक भूलने की बीमारी से पीड़ित था। इस बीमारी को औपचारिक रूप से ट्रांजिएंट ग्लोबल एम्नेसिया (TGA) के रूप में जाना जाता है।

मेयो क्लिनिक ने टीजीए को अचानक क्षणिक वैश्विक भूलने की बीमारी के रूप में परिभाषित किया है। आयरिश व्यक्ति के मामले में, मेडिकल जर्नल ने बताया कि उसने अपनी मेमोरी कुछ देर के लिए संभोग के 10 मिनट के भीतर खो दी। यौन संबंध के बाद, व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर तारीख की सूचना ली और वह अचानक व्यथित हो गया कि वह एक दिन पहले अपनी शादी की सालगिरह भूल गया था। हालांकि, उस व्यक्ति ने एक दिन पहले ही शादी की सालगिरह को मनाया था। 

Latest Videos

बेसिक बातें याद रहती लेकिन कई यादें भूल जाती 

मेडिकल जर्नल के अनुसार इस तरह की एक दुर्लभ स्थिति आमतौर पर 50 से 70 वर्ष की आयु के लोगों को प्रभावित करती है और हाल की घटनाओं से कुछ यादें मेमोरी से गायब हो जाती हैं। कुछ लोग जो टीजीए का अनुभव कर रहे हैं उन्हें शायद याद न हो कि एक साल पहले क्या हुआ था। प्रभावित लोग आमतौर पर कुछ घंटों के भीतर अपनी याददाश्त वापस पा लेते हैं। हालांकि, इस दौरान व्यक्ति अपना नाम, आयु व अन्य बेसिक बातें याद रखता है। 

सात साल पहले भी ऐसी स्थितियों का किया सामना

66 वर्षीय व्यक्ति ने पहले 2015 में टीजीए का अनुभव किया था। यह घटना भी सेक्स करने के तुरंत बाद हुई थी। शुक्र है कि बाद में उन्होंने अपनी अल्पकालिक याददाश्त वापस पा ली। टीजीए प्रकरण से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। उसकी न्यूरोलॉजिकल जांच कराई गई। लेकिन वह बिल्कुल सामान्य निकला और उसकी याददाश्त भी कुछ ही देर में लौट आई।

क्या है इस बीमारी की वजह?

यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल लिमेरिक में न्यूरोलॉजी विभाग में काम करने वाले आयरिश मेडिकल जर्नल में एक स्पेशलिस्ट ने कहा कि टीजीए वाले 10 प्रतिशत तक लोगों में एक और एपिसोड होता है। टीजीए शारीरिक गतिविधि, ठंडे या गर्म पानी में नहाने, भावनात्मक तनाव, दर्द और संभोग सहित कई गतिविधियों से जुड़ी हुई है। 2009 में टीजीए के बारे में बात करते हुए, एक विशेषज्ञ ने कहा कि यह एक उत्तेजना से होता है और यह मस्तिष्क को स्थायी रूप से घायल कर देता है। मस्तिष्क ठीक हो जाता है। स्मृति के अलावा कोई कमी नहीं होती है। मेमोरी लॉस संक्षिप्त समय के लिए होती है। घटना प्रभावित लोगों और उनके प्रियजनों के लिए भयावह है, लेकिन टीजीए को ज्यादा गंभीर नहीं माना जाता है।

यह भी पढ़ें:

26 जवानों को ले जा रही बस 60 फीट नीचे श्योक नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत-देखें लद्दाख हादसे की ताजा तस्वीर

आर्यन खान ड्रग केस: समीर वानखेडे की जांच टीम की 5 गलतियां जिस वजह से शाहरुख खान के बेटे को मिला क्लीन चिट

खुद को NRI बता युवतियों-महिलाओं को जाल में फंसाता था, फिर करता था यह काम, 300 से अधिक को दे चुका है झांसा

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh