इजरायली बंधकों को हमास से छुड़ाए जाने के लिए नहीं हो सका कोई समझौता, अमेरिका की भी है महत्वपूर्ण भूमिका

Published : Nov 19, 2023, 11:32 AM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 08:01 PM IST
Israel Vs Hamas

सार

गाजापट्टी पर लगातार हमले को पांच दिनों तक रोके जाने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के बीच समझौता हो गया है।

Israel Hamas war: इजरायली बंधकों को हमास के कब्जे से छुड़ाए जाने को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका है। गाजापट्टी पर लगातार हमले को पांच दिनों तक रोके जाने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के बीच समझौता हो गया है लेकिन अमेरिका और इजरायल ने इससे इनकार कर दिया है। इजरायल और अमेरिका ने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।

अमेरिकी मीडिया ने किया था दावा

दरअसल, अमेरिकी मीडिया वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इजरायल, अमेरिका और हमास लड़ाई में पांच दिनों की रोक के बदले में 50 बंधकों को रिहा करने के समझौते के करीब थे। रिपोर्ट में राजनयिकों के हवाले से कहा गया कि कतर की मध्यस्थता वाली वार्ता एक सफलता पर पहुंच गई है। इस वार्ता के अनुसार, इज़राइल और हमास कम से कम पांच दिनों के लिए गोलीबारी बंद कर देंगे। रोज 50 बंधकों के बैच को छोड़ा जाएगा।

इजरायल और अमेरिका ने किया खारिज

हालांकि, इस हमले का इजरायल और अमेरिका दोनों ने खारिज किया है। इजरायल और अमेरिका दोनों ने कहा कि 7 अक्टूबर के युद्ध के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई के लिए अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के जवाब में एक्स पर कहा कि हम अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम समझौते पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हमास ने इजरायली शहरों पर हमला कर 240 लोगों को बनाया बंधक

बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला किया था। हमास ने पांच हजार राकेट्स से एक साथ हमला करने के अलावा अपने लड़ाका सैनिकों से घुसपैठ कराकर कत्लेआम कराया था। दावा है कि इजरायल के कम से कम 1200 लोगों को मौत के घाट हमास ने उतार दिया था। इस हमले के दौरान 240 इजरायली महिलाओं-बच्चों सहित विदेशियों को बंधक भी बना लिया था। इस हमले के बाद एक महीना से अधिक समय से इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर उसे तबाह कर दिया है। गाजा शहर नेस्तनाबूद हो चुका है। लाखों फिलिस्तीनी बेघर हो चुके हैं। 12 हजार से अधिक फिलिस्तीन इजरायली हमले में मारे जा चुके हैं। मरने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें:

चीन के इशारे पर तो नहीं मालदीव हटा रहा भारतीय सेना को? यह है पूरी कहानी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ