गाजापट्टी पर लगातार हमले को पांच दिनों तक रोके जाने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के बीच समझौता हो गया है।
Israel Hamas war: इजरायली बंधकों को हमास के कब्जे से छुड़ाए जाने को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका है। गाजापट्टी पर लगातार हमले को पांच दिनों तक रोके जाने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के बीच समझौता हो गया है लेकिन अमेरिका और इजरायल ने इससे इनकार कर दिया है। इजरायल और अमेरिका ने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।
अमेरिकी मीडिया ने किया था दावा
दरअसल, अमेरिकी मीडिया वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इजरायल, अमेरिका और हमास लड़ाई में पांच दिनों की रोक के बदले में 50 बंधकों को रिहा करने के समझौते के करीब थे। रिपोर्ट में राजनयिकों के हवाले से कहा गया कि कतर की मध्यस्थता वाली वार्ता एक सफलता पर पहुंच गई है। इस वार्ता के अनुसार, इज़राइल और हमास कम से कम पांच दिनों के लिए गोलीबारी बंद कर देंगे। रोज 50 बंधकों के बैच को छोड़ा जाएगा।
इजरायल और अमेरिका ने किया खारिज
हालांकि, इस हमले का इजरायल और अमेरिका दोनों ने खारिज किया है। इजरायल और अमेरिका दोनों ने कहा कि 7 अक्टूबर के युद्ध के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई के लिए अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के जवाब में एक्स पर कहा कि हम अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम समझौते पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
हमास ने इजरायली शहरों पर हमला कर 240 लोगों को बनाया बंधक
बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला किया था। हमास ने पांच हजार राकेट्स से एक साथ हमला करने के अलावा अपने लड़ाका सैनिकों से घुसपैठ कराकर कत्लेआम कराया था। दावा है कि इजरायल के कम से कम 1200 लोगों को मौत के घाट हमास ने उतार दिया था। इस हमले के दौरान 240 इजरायली महिलाओं-बच्चों सहित विदेशियों को बंधक भी बना लिया था। इस हमले के बाद एक महीना से अधिक समय से इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर उसे तबाह कर दिया है। गाजा शहर नेस्तनाबूद हो चुका है। लाखों फिलिस्तीनी बेघर हो चुके हैं। 12 हजार से अधिक फिलिस्तीन इजरायली हमले में मारे जा चुके हैं। मरने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें:
चीन के इशारे पर तो नहीं मालदीव हटा रहा भारतीय सेना को? यह है पूरी कहानी