आम लोगों के बीच छुपे फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकी,चुन-चुनके मार रहा Israel

इजराइल ने गाजा में हमास के सहयोगी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के दो आतंकियों को मार गिराया है। इसके साथ ही आतंकियों के कमांड सेंटर वाले एक स्कूल को भी उड़ा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार हमास बचे हुए बंधकों को ईरान ले जाने की योजना बना रहा है।

Ganesh Mishra | Published : Sep 8, 2024 3:06 PM IST

Israel-Hamas War Latest Update: हमास-इजराइल के बीच पिछले 11 महीनों से चल रही जंग अब भी थमती नहीं दिख रही है। इसी बीच, इजरायल की एयरफोर्स ने गाजा में आम जनता के बीच छुपे 2 आतंकियों को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आतंकी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के कमांडर हैं। IDF का कहना है कि मारे गए दोनों आतंकी 7 अक्टूबर को इजराइल पर किए गए हमले में शामिल थे। दोनों ने ही इजराइल के सैकड़ों नागरिकों की जान ली थी।

IDF के मुताबिक, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के मारे गए आतंकियों में से एक अब्दुल्ला खातिब देइर अल-बलाह बटालियन का कमांडर था। दोनों आतंकी नॉर्थ गाजा के रिहाइशी इलाके में स्थित एक स्कूल में छुपे हुए थे। इजराइली एयरफोर्स ने इनको खत्म करने के लिए स्कूल को ही बम से उड़ा दिया। आतंकी इस स्कूल का इस्तेमाल इजराइली सेना पर हमले के लिए प्लानिंग करने में कर रहे थे। बता दें कि खातिब ने साउथ इजराइल में 7 अक्टूबर को हमले के दौरान बटालियन की कमान संभाली थी।

Latest Videos

Gaza के एक और स्कूलों को बम से उड़ाया

इसके अलावा इजराइली एयरफोर्स ने गाजा के एक और स्कूलों को बम से उड़ाया है। आईडीएफ के मुताबिक, इजरायली एयरफोर्स ने नॉर्थ गाजा में हलीमा अल-सादिया स्कूल में स्थित हमास के आतंकी कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया। इस हमले में 8 लोग मारे गए, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। आतंकवादी इस स्कूल का इस्तेमाल कमांड सेंटर के तौर पर कर रहे थे।

बंधकों को ईरान ले जाने की प्लानिंग कर रहा हमास

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 11 महीनों से जंग लड़ रहा हमास अब अपने अंतिम दिन गिन रहा है। उसके बड़े लीडर मारे जा चुके हैं। वहीं, हमास का मिलिट्री चीफ याह्या सिनवार अब बचे हुए इजराइली बंधकों को गाजा से हटाकर ईरान ले जाना चाहता है। इसके लिए वो फिलाडेल्फि कॉरिडोर का इस्तेमाल कर बंधकों को सबसे पहले सिनाई और उसके बाद ईरान शिफ्ट करना चाहता है। हमास के ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि इससे बाद वो आसानी से इजराइल पर अपनी शर्तों के मुताबिक, सीजफायर का दबाव बना सकेगा।

ये भी देखें : 

हमास ने इजराइल को चेताया, जिंदा चाहिए बचे हुए बंधक तो फौरन करो ये 1 काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल