सार

हमास ने इजराइल को धमकी दी है कि अगर इजराइली सेना दबाव बनाना बंद नहीं करती है तो बाकी बंधकों के शव ताबूत में भेजे जाएंगे। हमास का आरोप है कि बंधकों की मौत के लिए खुद नेतन्याहू जिम्मेदार हैं।

Hamas-Israel War: इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हाल ही में ऑपरेशन के दौरान 6 बंधकों के शव बरामद हुए। इन सभी के साथ हमास के आतंकियों ने ऐसी बर्बरता की, जिसके बारे में सुनकर ही रूह कांप जाए। हालांकि, अब हमास ने इजराइली सेना को एक बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर IDF मनमानी करता है और हमारी एक शर्त को नहीं मानता तो उसे बाकी बचे बंधकों की लाशें ताबूत में भेजी जाएंगी।

संभल जाएं नेतन्याहू, वरना एक-एक कर भेजते रहेंगे लाशें

हमास ने साफ कहा है कि इजराइली सेना उन पर प्रेशर बनाना बंद करे। हमास की अल-कसम ब्रिगेड के स्पोक्सपर्सन अबु उबैदा के मुताबिक, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगर बिना किसी समझौते के हम पर प्रेशर बनाकर बंधकों को छुड़ाने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। अगर बंधकों के परिजन अपने चहेतों को जिंदा वापस चाहते हैं तो इसके लिए इजराइली सरकार पर दबाव बनाएं, वरना हम एक-एक कर लाशें भेजते रहेंगे।

हमास ने पार की बर्बरता की सारी हदें

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों ने बर्बरता की सभी हदें पार कर दी हैं। सुरंगों में जिन 6 बंधकों के शव मिले, उन्हें पीछे सिर पर गोली मारी गई। वहीं, हमास का आरोप है कि बंधकों की मौत के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद नेतन्याहू जिम्मेदार हैं। उनकी एक जिद की वजह से बंधक अपनी जान गंवा रहे हैं। अगर यूं ही उनकी मनमानी चलती रही तो बंधकों के परिजन अपने चहेतों को हमेशा-हमेशा के लिए खो देंगे।

अपने ही देश में घिरे नेतन्याहू

बता दें कि बंधकों की लाशें मिलने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने ही लोगों के बीच घिर गए हैं। राजधानी तेल अवीव में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी कहा है कि सरकार बंधकों को छुड़ाने से कहीं ज्यादा सीमाओं पर कब्जा करने पर फोकस कर रही है। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति भी नेतन्याहू पर आरोप लगा चुके हैं कि वो बंधकों को छुड़ाने के लिए पर्याप्त कोशिश नहीं कर रहे हैं।

ये भी देखें : 

Hamas पर कहर बनकर टूटा Israel, जानें अब कहां ली 37 लोगों की जान