
Israel Hamas War. इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि अब तक 700 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है और 2300 से ज्यादा लोग घायल हैं। आईडीएफ ने कहा कि इजराइली नागरिकों के खिलाफ यह सबसे बड़ा हत्याकांड है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस की प्रवक्ता मेजर लिब्बी वेस ने कहा कि हमने पिछले दो दिनों में जो कुछ देखा है, वह इजराइल के इतिहास में इजराइली नागरिकों के खिलाफ सबसे बड़ा हत्याकांड हैं। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि 2300 से ज्यादा लोगों को चोटें लगी हैं और 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि कैजुअल्टीज की संख्या बढ़ सकती है।
Israel Hamas War: हमास ने किया था हमला
यह घटनाक्रम 7 अक्टूबर को तब शुरू हुआ, जब हमास ने दक्षिणी इजराइली शहर पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे। सोमवार की रात को आईडीएफ प्रवक्ता लिब्बी बेस ने कहा कि जो लोग हमास का सपोर्ट कर रहे हैं, हमास के हमले में उनका भी रोल माना जाएगा। हम जानते हैं कि ऐतिहासिक तौर पर ईरान हमास का सबसे मजबूत सपोर्टर रहा है। हमें विश्वास है कि हमास ने जो कुछ भी किया है, इसमें ईरान पूरी तरह से शामिल है। वहीं, बंधकों को छुड़ाने के सवाल पर बेस ने कहा कि हम इसे समझते हैं और आईडीएफ उन्हें वापस लाकर ही रहेगा। फिलहाल इस स्टेज पर हम बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं। कहा कि नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों को भी बंधक बनाया गया है।
Israel Hamas War: इजराइल ने जुटाई 3 लाख सेना
गाजा पट्टी पर कब्जे के लिए इजराइल ने बीते 48 घंटों के भीतर 3,000,00 सेना जुटाई है। रियर एडमिरल रैंक के अधिकारी ने कहा कि हमने अलग-अलग रिजर्व की सेनाओं को बहुत ही कम समय में एक जगह इकट्ठा किया है। 1973 के बाद का यह सबसे बड़ा मोबलाइजेशन है। दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने यह युद्ध शुरू नहीं किया है लेकिन खत्म हम ही करेंगे। पीएम ने कहा कि इजराइल पर हमला करने वालों को इसका अंजाम भुगतना होगा और हम एक-एक को खत्म करके ही रूकेंगे।
यह भी पढ़ें
इजराइल और फिलीस्तीन के समर्थकों का प्रदर्शन, लंदन में आमने-सामने आए तो हुआ यह हाल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।