इजराइल और फिलीस्तीन के समर्थकों का प्रदर्शन, लंदन में आमने-सामने आए तो हुआ यह हाल

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर दुनिया में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी चल रहे हैं। ऐसा ही एक प्रदर्शन लंदन में किया गया। जहां दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए।

 

Israel Hamas War. लंदन में इजराइल समर्थक और फिलीस्तीन समर्थकों ने रैली निकाली। लेकिन मामला उस वक्त बिगड़ गया जब दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए। लंदन के हाइस्ट्रीट केनिंग्टन ट्यूब स्टेशन पर दोनों समर्थकों के बीच झड़प हो गई और काफी देर तक वहां हालात बिगड़े रहे। बाद में पुलिस ने किसी तरह से दोनों तरफ के समर्थकों को शांत कराया। यह घटना उस वक्त हुई जब फिलीस्तीन के समर्थकों ने इजराइल एंबेसी के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

7 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्ध

Latest Videos

इजराइल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से युद्ध शुरू हो गया, जब हमास ने आश्चर्यजनक तरीके से इजराइल पर रॉकेट हमले किए। साथ ही दक्षिण इजराइल शहर में अंधाधुध गोलीबारी की गई जिससे अभी तक करीब 700 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस बीच हमास का समर्थन करने वालों को पीएम रिषी सुनक हमले का दोषी और आतंकवादी बताया है। सुनक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा कि हमास का समर्थन करने वाले आतंकियों के हमले को जायज बता रहे हैं। वे फ्रीडम फाइटर नहीं बल्कि आतंकवादी हैं।

इजराइल एंबेसी के बाहर प्रदर्शन

लंदन में हजारों फिलीस्तीनी समर्थक इजराइल एंबेसी के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। कुछ प्रदर्शनकारी तो झंडे और बैनर लेकर लैंप पोस्ट पर भी चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों ने इजराइल को आतंकवादी देश कहकर नारा लगाया और वे अल्ला हू अकबर का नारा भी लगाते रहे। फिलीस्तीन समर्थकों ने फ्री फिलीस्तीनका नारा दिया और कुछ प्रदर्शनकारियों ने एंबेसी में आग लगाने की भी कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को वहां से तितर-बितर किया गया। वहीं दूसरी तरफ इजराइल समर्थकों ने भी प्रदर्शन किए और इजराइल के बंधकों को छोड़ने की बात कही। पीएम रिषी सुनक भी इजराइल समर्थकों के साथ मौजूद रहे थे।

यह भी पढ़ें

हमास के हमले के बाद यूरोपीय यूनियन का बड़ा ऐलान: फिलिस्तीन की सहायता पर लगाई रोक, 728 मिलियन डॉलर का एड रोका

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi