सुरंगों में घुसकर हमास के आतंकियों का काम तमाम कर रहे इजरायली सेना के डॉग, देखें खौफनाक वीडियो

Published : Nov 05, 2023, 11:39 AM ISTUpdated : Nov 05, 2023, 11:50 AM IST
Israeli Dog Attack

सार

इजरायली सेना के डॉग सुरंगों में जाकर हमास के आतंकियों का खात्मा कर रहे हैं। ऐसे ही एक हमले का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। 

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच लड़ाई शुरू हुए एक महीने होने को हैं। इजरायली सेना गाजा में जमीनी आक्रमण कर रही है। सैनिकों का मुख्य निशाना हमास के सुरंगों का नेटवर्क है।

इजरायल द्वारा हवाई हमला किए जाने पर हमास के आतंकी गाजा में बने सुरंगों में छिप जाते थे। अब जब इजरायली सेना गाजा में घुसकर हमला कर रही तो आतंकियों को उनके ही सुरंगों में मारा जा रहा है।

 

 

इस लड़ाई में इजरायली सेना के डॉग महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं। ये डॉग सुरंग में जाते हैं और हमास के आतंकियों का खात्मा कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक डॉग द्वारा किए गए हमले का वीडियो शेयर किया गया है।

डॉग ने अटैक किया तो चीखने-चिल्लाने लगा आतंकी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली सैनिक सुरंग में डॉग को छोड़ते हैं। डॉग तेजी से दौड़ते हुए सुरंग में आगे बढ़ता है। उसके पीठ पर बॉडी कैम लगाया गया है ताकि ऊपर मौजूद सैनिक सुरंग के अंदर का वीडियो देख सकें।

यह भी पढ़ें- गाजा पर इजरायली हमलों में 68 लोगों की मौत, अरब नेताओं ने अमेरिका पर डाला युद्धविराम के लिए दबाव

डॉग तेजी से दौड़ते हुए आगे बढ़ता है। वह हमास के एक आतंकी को पकड़ लेता है। कुत्ते द्वारा काटे जाने से आतंकी चीखने-चिल्लाने लगता है। कुत्ता उसे तब तक नहीं छोड़ता जब तक उसकी जान नहीं चली जाए। दरअसल, सुरंग में छिपने वाले हमास के आतंकियों को मारने के लिए इजरायली सेना ने कुत्तों को खास तरीके से ट्रेंड किया है। ये कुत्ते तंग सुरंग में जाने और आतंकियों को मारने के लिए ट्रेंड किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 40 हजार लड़ाके-सुंरगों का मकड़जाल...इजराइली सेना को फंसाने के लिए क्या है हमास का प्लान?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच