40 हजार लड़ाके-सुंरगों का मकड़जाल...इजराइली सेना को फंसाने के लिए क्या है हमास का प्लान?

इजराइल और हमास (Israel Hamas War) की बीच जारी लड़ाई अब करीब 1 महीने के नजदीक पहुंच रही है और तमाम कोशिशों के बावजूद इजराइली सेना अभी तक बंधकों तक नहीं पहुंच पाई है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 4, 2023 4:15 PM IST

Israel Hamas War. इजराइल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) के बीच यह खबर चौंकाने वाली है कि हमास ने गाजा पट्टी में हथियारों का जखीरा, मिसाइल्स, रसद और मेडिकल जरूरत की चीजें पहले से ही जमा कर रखी हैं। हमास संगठन से जुड़े सूत्रों का दावा है कि हमास ने गाजा पट्टी में लंबे समय तक चलने वाले युद्ध की तैयारी की है। उसका मानना ​​है कि वह अपने कट्टर दुश्मन को सीजफायर के लिए मजबूर कर देगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि गाजा पर कंट्रोल करने वाले हमास संगठन ने हर वह चीजें पहले से इकट्ठा कर रखी हैं, जिसकी लंबे युद्ध में जरूरत पड़ सकती है।

इजराइली सेना के लिए क्या है हमास का प्लान

रिपोर्ट्स की मानें तो हमास के हजारों लड़ाके गाजा पट्टी के नीचे बनी सुरंगों में हैं और वे कई महीनों तक वहां जिंदा रह सकते हैं। हमास गुरिल्ला युद्ध की रणनीति अपनाकर इजराइल को मात देने की प्लानिंग कर चुका है। हमास का मानना ​​​​है कि इजरायल की घेराबंदी खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव काम करेगा क्योंकि मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमास सीजफायर करने और बातचीत के लिए मजबूर करने की प्लानिंग कर चुका है। माना जा रहा है कि यह बातचीत बंधकों की रिहाई के बदले की जा सकती है।

इजराइल से बंधकों के बदले कैदियों को छोड़ने की मांग

रिपोर्ट्स बताती हैं कि हमास यह मानकर चल रहा है कि वह बंधकों के बदले फिलीस्तीनी कैदियों की रिहाई की डिमांड करेगा। इस बीच हमास ने कहा है कि वह गाजा पर इजरायल की 17 साल की नाकाबंदी को खत्म करना चाहता है। इसके साथ ही इजरायली बस्तियों के विस्तार को भी रोकना चाहता है। बीते गुरूवार को संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने गाजा में मानवीय युद्धविराम का आह्वान करते हुए कहा कि वहां फिलिस्तीनियों पर नरसंहार का गंभीर खतरा है। कई विशेषज्ञ बढ़ते संकट को देख रहे हैं, जिसकी अभी अंत नहीं दिख रहा है। इस बीच जॉर्डन के पूर्व विदेश मंत्री और उपप्रधान मंत्री ने कहा कि हमास को नष्ट करने का मिशन आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: इजराइल का सबसे बड़ा अटैक- हमास चीफ के घर पर मिसाइल हमला

 

Read more Articles on
Share this article
click me!