Watch Video: न्यूयार्क की सड़कों पर बहा ग्रीन लिक्विड, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'बैटमैन को बुलाओ'

Published : Nov 04, 2023, 07:01 PM IST
green liquid

सार

इंटरनेट पर न्यूयार्क का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि न्यूयार्क की सड़कों पर ग्रीन लिक्विड जैसा कुछ बह रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने अनोखी प्रतिक्रिया भी दी है। 

Green Liquid New York. न्यूयार्क की सड़कों पर ग्रीन लिक्विड जैसी कोई रहस्यमयी चीज बहती देखकर लोगों ने इंटरनेट पर अलग तरीके से प्रतिक्रिया की है। इंटरनेट यूजर्स ने जैसे ही हरे रंग का यह तरल पदार्थ देखा तो झट से बैटमैन की याद आ गई। यूजर्स ने कहा कि अब बैटमैन को बुलाने का वक्त आ गया है।

न्यूयार्क की सड़क पर फिल्मी नजारा

न्यूयॉर्क की भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक अलग तरह की घटना दिखाई दी, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर अचानक हरे रंग का लिक्विड जमा होने लगा। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों के बीच चर्चा छिड़ गई। लोगों ने यह सवाल किया कि आखिरकार इस कचरे का कलर हरा कैसे है। यह एक तरह का चिपचिपा लिक्विड था। इसके बाद अचानक बैटमैन की चर्चा होने लगी क्योंकि बैटमैन भी इसी तरह के हरे रंग को अपना पावर बनाता है। इंटरनेट पर लोगों ने कहा कि यह समय बैटमैन को वापस बुलाने का है।

 

 

यूजर्स ने लिखे अजब-गजब कमेंट्स

शनिवार की सुबह द न्यूयॉर्क पोस्ट ने हरे लिक्विड वाली जगह का एक वीडियो शेयर किया। इंस्टाग्राम यूजर ने इस क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा कि बैटमैन को बुलाने का समय आ गया है.. यह अब कंट्रोल से बाहर हो रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप किसे बुलाएंगे यह तो भूतों का किया धरा है। यही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के यूजर ने भी शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैनहोल कवर और फुटपाथ के किनारों पर हरा तरल पदार्थ इकट्ठा होता हुआ दिखाई दे रहा है। यूजर ने लिखा कि तो इस समय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बगल की जमीन से सचमुच हरा कीचड़ उबल रहा है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि क्या इससे बदबू आती है? जवाब में दूसरे यूजर ने लिखा कि कोई ध्यान देने योग्य गंध नहीं है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: इजराइल का सबसे बड़ा अटैक- हमास चीफ के घर पर मिसाइल हमला

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?