इजरायली सेना ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें हमास द्वारा तबाह किए गए एक घर में इजरायली सैनिक को राष्ट्रगान गाते दिखाया गया है।
तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग रविवार को 15वें दिन भी जारी है। इस लड़ाई में करीब 6 हजार लोग मारे गए हैं। इजरायली सैनिक हमास के आतंकियों का सफाया कर रहे हैं।
इजरायली सेना ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो एक घर का है, जिसमें सैनिक को पियानो बजाते देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह राष्ट्रगान गा रहा है। इजरायली सेना ने ट्वीट किया कि उसके जवान ने हमास द्वारा तबाह किए गए घर में इजरायल का राष्ट्र गीत गाया। हमास हमारे हौसलों को बर्बाद नहीं कर सकता।
अमेरिका ने मध्यपूर्व में और अधिक एयर डिफेंस सिस्टम भेजे
इजरायल हमास जंग के बीच मध्यपूर्व में अमेरिकी सैनिकों पर कई हमले हुए हैं। इसे देखते हुए अमेरिका ने मध्य पूर्व में एक थाड (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस) सिस्टम और पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की अतिरिक्त बटालियन भेजा है।
अमेरिका ने हाल के सप्ताहों में मध्य पूर्व में बड़ी मात्रा में नौसैनिक शक्ति भेजी है। इसमें दो विमान वाहक पोत, उनके सहायक जहाज और लगभग 2,000 नौसैनिक शामिल हैं। इजराइल-हमास युद्ध के दौरान क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के कारण वाशिंगटन ईरान समर्थित समूहों की गतिविधि के लिए सतर्क है।
यह भी पढ़ें- अल-अंसार मस्जिद को हमास के आतंकियों ने बनाया था ठिकाना, इजरायल ने हवाई हमला कर किया तबाह
7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला
बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में इजरायल में 1400 लोग मारे गए। जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया और गाजा में भारी बमबारी कर रहा है। लड़ाई में रविवार तक 4385 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। हमास-इजरायल जंग के आने वाले दिनों में विस्तार लेने का खतरा है। ईरान ने धमकी दी है कि इजरायली सेना गाजा में जमीनी आक्रमण करती है तो जंग के कई और मोर्चे खुल जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 2 हफ्ते में फिलीस्तीनी कैदियों की संख्या हुई दोगुनी, जानें कितने हैं बंदी