सार

इजरायल ने वेस्ट बैंक के जेनिन स्थित अल-अंसार मस्जिद पर हवाई हमला किया है। इसे हमास के आतंकियों ने कमांड सेंटर बना रखा था। यहां हथियारों को स्टोर कर रखा गया था। 

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई का आज 15वां दिन है। हमास के आतंकियों ने वेस्ट बैंक के जेनिन स्थित अल-अंसार मस्जिद को अपना कमांड सेंटर बना रखा था। इजरायल ने हवाई हमला कर इसे तबाह कर दिया है। अल-अंसार मस्जिद का इस्तेमाल हमास के आतंकी हमलों की योजना बनाने और हथियारों को रखने के लिए करते थे।

 

 

इजराइल ने रविवार को कहा कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में अल-अंसार मस्जिद पर हवाई हमले में हमास और इस्लामिक जिहाद के "आतंकवादी गुर्गों" को मार गिराया। ये हमलों की योजना बना रहे थे। यह आतंकियों का कमांड सेंटर था। इजरायली सेना ने कहा है कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया उन्होंने पिछले महीनों में कई आतंकी हमले किए थे। वे आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे।

 

 

इजरायल की बमबारी से खान यूनिस में 11 लोगों की मौत

इजरायली सेना ने रविवार को दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस में बमबारी की। इसके चलते 11 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है। ये हमले इजरायल द्वारा गाजा के उत्तर में अपने हमलों को "बढ़ाने" की चेतावनी के कुछ घंटों बाद किए गए। इजरायल ने गाजा के लोगों से कहा है कि वे दक्षिण की ओर चले जाएं। इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, "अपनी सुरक्षा के लिए गाजा के लोग दक्षिण की ओर बढ़ें। हम गाजा सिटी में हमला करना जारी रखेंगे। इसे और बढ़ाया जाएगा।"

7 अक्टूबर से चल रही है हमास और इजरायल के बीच लड़ाई

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए। हमास के सैकड़ों आतंकियों ने जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुसपैठ किया। इस हमले में इजरायल में करीब 1400 लोग मारे गए हैं। हमला होने के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 2 हफ्ते में फिलीस्तीनी कैदियों की संख्या हुई दोगुनी, जानें कितने हैं बंदी

इजरायल द्वारा गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके चलते फिलिस्तीन के 4385 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। इनमें सैकड़ों बच्चे बताए जा रहे हैं। घायलों की संख्या हजारों में है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: बम-रॉकेट नहीं गाजा पर मंडरा रहा भयानक खतरा? ये हुआ तो बिछेंगी लाशें