Big News: इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को मार गिराया

इजरायली सेना का दावा है कि उसने गाजा में हमास सरकार के मुखिया सहित तीन शीर्ष नेताओं को मार गिराया है। इजरायल और हमास के बीच एक साल से चल रहे संघर्ष में यह एक बड़ा घटनाक्रम हो सकता है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 3, 2024 10:52 AM IST / Updated: Oct 03 2024, 05:01 PM IST

Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह और हमास पर इजरायली सेना कहर बनकर बरस रही है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा में हमास सरकार के मुखिया सहित तीन टॉप लीडर्स को मार गिराया है। हमास के साथ इजरायल का एक साल से जंग चल रहा है। हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायली सेना लगातार हमले कर गाजा को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर चुकी है।

इजरायली सेना ने कहा कि हमले में गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के लिए सुरक्षा पोर्टफोलियो रखने वाले समेह अल-सिराज और कमांडर समी औदेह मारे गए। इजरायल ने बताया कि तीन महीना पहले किए गए हमले में तीनों मारे गए।

Latest Videos

सिनवार का दाहिना हाथ था मुश्तहा

इजरायली सेना ने दावा किया कि मुश्तहा हमास के सबसे सीनियर लीडर्स में एक था। वह हमास फोसर्स की तैनाती सहित अन्य सारे निर्णय स्वयं लेता था। मुश्तहा, हमास के टॉप लीडर याह्या सिनवार का दाहिना हाथ था। 2015 में अमेरिकी विदेश विभाग ने मुश्तहा को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। यूरोपीय फॉरेन रिलेशन्स काउंसिल ने मुश्तहा को हमास के गाजा पोलित ब्यूरो का सदस्य बताया जो इसके वित्तीय मामलों की भी देखरेख करता था। मारा गया एक अन्य लीडर सिराज पोलित ब्यूरो का सदस्य था। ईसीएफआर ने बताया कि मारा गया तीसरा लीडर ओदेह हमास की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी का नेता था।

7 अक्टूबर 2023 को गाजा युद्ध की शुरूआत

इजरायल-हमास के युद्ध की शुरूआत 7 अक्टूबर को हुआ था। इस युद्ध में 1205 इजरायली मारे गए थे। इसमें अधिकतर नागरिक हैं। इसके जवाब में इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है। गाजा में अभी तक 42 हजार से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं। मारे गए अधिकतर आम नागरिक हैं। इसके अलावा गाजापट्टी से लाखों लोग पलायन कर लिए हैं। गाजापट्टी खंडहर में तब्दील हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

ईरान और इजराइल की 1960 की कहानी, आज के कट्टर दुश्मन कभी थे जिगरी दोस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।