Big News: इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को मार गिराया

Published : Oct 03, 2024, 04:22 PM ISTUpdated : Oct 03, 2024, 05:01 PM IST
israel hamas latest updates

सार

इजरायली सेना का दावा है कि उसने गाजा में हमास सरकार के मुखिया सहित तीन शीर्ष नेताओं को मार गिराया है। इजरायल और हमास के बीच एक साल से चल रहे संघर्ष में यह एक बड़ा घटनाक्रम हो सकता है।

Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह और हमास पर इजरायली सेना कहर बनकर बरस रही है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा में हमास सरकार के मुखिया सहित तीन टॉप लीडर्स को मार गिराया है। हमास के साथ इजरायल का एक साल से जंग चल रहा है। हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायली सेना लगातार हमले कर गाजा को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर चुकी है।

इजरायली सेना ने कहा कि हमले में गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के लिए सुरक्षा पोर्टफोलियो रखने वाले समेह अल-सिराज और कमांडर समी औदेह मारे गए। इजरायल ने बताया कि तीन महीना पहले किए गए हमले में तीनों मारे गए।

सिनवार का दाहिना हाथ था मुश्तहा

इजरायली सेना ने दावा किया कि मुश्तहा हमास के सबसे सीनियर लीडर्स में एक था। वह हमास फोसर्स की तैनाती सहित अन्य सारे निर्णय स्वयं लेता था। मुश्तहा, हमास के टॉप लीडर याह्या सिनवार का दाहिना हाथ था। 2015 में अमेरिकी विदेश विभाग ने मुश्तहा को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। यूरोपीय फॉरेन रिलेशन्स काउंसिल ने मुश्तहा को हमास के गाजा पोलित ब्यूरो का सदस्य बताया जो इसके वित्तीय मामलों की भी देखरेख करता था। मारा गया एक अन्य लीडर सिराज पोलित ब्यूरो का सदस्य था। ईसीएफआर ने बताया कि मारा गया तीसरा लीडर ओदेह हमास की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी का नेता था।

7 अक्टूबर 2023 को गाजा युद्ध की शुरूआत

इजरायल-हमास के युद्ध की शुरूआत 7 अक्टूबर को हुआ था। इस युद्ध में 1205 इजरायली मारे गए थे। इसमें अधिकतर नागरिक हैं। इसके जवाब में इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है। गाजा में अभी तक 42 हजार से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं। मारे गए अधिकतर आम नागरिक हैं। इसके अलावा गाजापट्टी से लाखों लोग पलायन कर लिए हैं। गाजापट्टी खंडहर में तब्दील हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

ईरान और इजराइल की 1960 की कहानी, आज के कट्टर दुश्मन कभी थे जिगरी दोस्त

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के बीच खूनखराबा, 2 की मौत, कैसे और किसने किया तांडव?