
Human Spinal Cord Implant Surgery: इस्राइल दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है जहां मानव स्पाइनल कॉर्ड (Human Spinal Cord) का प्रत्यारोपण किया जाएगा। यह ऐतिहासिक सर्जरी अगले कुछ महीनों में होगी और इससे लकवाग्रस्त (Paralysed) मरीजों के फिर से खड़े होकर चलने की उम्मीद जग गई है। यह घोषणा तेल अवीव यूनिवर्सिटी (Tel Aviv University) ने बुधवार को की।
WHO के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से पीड़ित हैं। अभी तक इसका कोई स्थायी इलाज नहीं था। उपचार केवल मरीज की स्थिति स्थिर करने, आगे नुकसान रोकने और Functionality बढ़ाने तक ही सीमित था।
इस अनोखी प्रक्रिया में मरीज के खुद के खून (Blood Cells) और फैट टिश्यू का इस्तेमाल किया जाएगा। खून की कोशिकाओं को री-प्रोग्राम करके उन्हें Stem-Cell जैसे सेल्स में बदला जाएगा और फैट टिश्यू से एक खास Hydrogel Scaffold बनाया जाएगा। इसी पर एक लैब-ग्रोन (Lab-Grown) स्पाइनल कॉर्ड तैयार किया जाएगा जिसे मरीज की रीढ़ में इम्प्लांट कर दिया जाएगा। यह नया टिश्यू पुराने डैमेज हिस्से की जगह लेकर Nervous System को फिर से जोड़ देगा।
प्रोफेसर टाल द्विर (Prof. Tal Dvir) इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे हैं और Matricelf के चीफ साइंटिस्ट भी हैं। प्रो.द्विर ने बताया कि पशु परीक्षण (Animal Studies) में यह तकनीक शानदार साबित हुई है। जिन चूहों को लकवा था, वे इस इम्प्लांट के बाद सामान्य रूप से चलने लगे। उन्होंने बताया कि स्पाइनल कॉर्ड ब्रेन से पूरे शरीर तक Electrical Signals भेजता है। जब यह टूट जाता है तो यह चेन हमेशा के लिए खत्म हो जाती है। हमारी तकनीक इस चेन को फिर से जोड़ने का काम करती है। हमारा लक्ष्य है कि मरीज व्हीलचेयर (Wheelchair) से उठकर खड़े हो सकें।
कुछ महीने पहले ही इस प्रोजेक्ट को Israel के स्वास्थ्य मंत्रालय से 'Compassionate Use' के तहत 8 मरीजों पर ट्रायल की मंजूरी मिली है। द्विर ने कहा कि यह न केवल वैज्ञानिक सफलता है बल्कि राष्ट्रीय गर्व का विषय भी है। पहली सर्जरी Israel में, एक Israeli मरीज पर ही होगी।
यह तकनीक Tel Aviv University और उसकी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कंपनी Ramot से लाइसेंस लेकर 2019 में बने Matricelf ने कमर्शियलाइज की है। कंपनी के CEO गिल हाकिम (Gil Hakim) ने कहा कि यह दुनिया के लिए Game Changer है। यह Multi-Billion Dollar Market में नई उम्मीद लाएगा, जहां आज तक कोई प्रभावी समाधान नहीं था। यदि यह सर्जरी सफल रहती है तो यह Regenerative Medicine में नई परिभाषा गढ़ेगी और Paralysis Treatment (लकवा इलाज) के लिए नया Standard of Care बन सकती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।