Israel Hamas War: 20 लाख की आबादी-20 ट्रकों की मानवीय मदद, यह हेल्प समुद्र में 1 बूंद जैसी

इजराइल हमास वार के 15वें दिन पहली बार गाजा को मानवीय सहायता पहुंचनी शुरू हो गई है। इजिप्ट बॉर्डर के रास्ते ट्रक गाजा में एंट्री कर चुके हैं लेकिन यह समुद्र में सिर्फ 1 बूंद जितना ही है।

 

Israel Hamas War. इजिप्ट बॉर्डर के रास्ते पहली बार बमबारी वाले गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंच रही है। ट्रकों में खाने के साथ जरूरी दवाइयां हैं लेकिन जिस बड़े तादाद में तबाही मची है और लोगों को खाने-पीने दवाओं की जरूरत है, उसे देखते हुए यह समुद्र में 1 बूंद पानी से ज्यादा नहीं है। पहली खेप में करीब 20 ट्रक गाजा पहुंचे हैं। इसी बीच इजिप्ट ने यह विवाद खत्म करने के लिए इंटरनेशनल समिट की तैयारियां शुरू की है। हमास ने शनिवार को दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया, जिसके बाद यह मानवीय सहायता गाजा पहुंचाई जा रही है।

Israel Hamas War: क्या है युद्ध की मौजूदा स्थिति

Latest Videos

कब और क्यों शुरू हो गई यह वार

बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दाग दिए और शहर में घुसकर भयंकर गोली बारी की। आम नागरिकों की हत्याएं की गईं और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है। गाजा पट्टी को इजराइल ने श्मशान बना दिया है। हालात यह हैं कि गाजा में न तो पानी बचा है और न ही भोजन है। ईंधन पहले ही खत्म हो गया है। इस लड़ाई में अब तक दोनो तरह से 5500 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

उजड़े गाजा में कैसे पहुंचेगी मदद, जानें कैसे होगा खाना-पानी का बंदोबस्त?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!