Israel Hamas War: इजरायल से भारत के लिए आई राहत वाली खबर, सुरक्षित हैं सभी 1800 इंडियन

Published : Oct 09, 2023, 10:52 AM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 06:57 PM IST
Israel Hamas War Photo

सार

इजरायल में मौजूद करीब 18 हजार भारतीय सुरक्षित हैं। वे भारत के दूतावास के साथ संपर्क में हैं। दूतावास ने इन्हें सचेत रहने के लिए कहा है। 

नई दिल्ली। इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच लड़ाई चल रही है। इस बीच भारत के लिए राहत वाली खबर आई है। इजरायल में मौजूद सभी 18 हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित हैं। वे भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।

इजरायल में भारतीय आईटी पेशेवरों की बड़ी संख्या है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में छात्र वहां पढ़ने जाते हैं। वहीं, इजरायल में भारतीय मूल के 85 हजार यहूदी भी रहते हैं। 1950-60 के दशक में बड़ी संख्या में यहूदी भारत से इजरायल गए थे।

पांच भारतीय पर्यटकों ने किया है दूतावास से संपर्क

सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि इजरायल में रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं। पांच भारतीय पर्यटकों ने सुरक्षित वापसी के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। इजरायल में भारतीय दूतावास ने भारत के लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। इजरायल में भारतीय छात्रों की संख्या करीब 900 है।

गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद के 500 ठिकानों पर हुआ हमला

इजरायली सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने शनिवार से लेकर सोमवार सुबह तक गाजा पट्टी में 500 से अधिक हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हमला किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि गाजा सीमा पर छह जगह लड़ाई चल रही है। रविवार रात को 70 आतंकवादियों ने बेरी में घुसपैठ की। इनमें से अधिकांश सैनिकों के साथ लड़ाई में मारे गए।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 1000 से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका-फ्रांस के नागरिकों की भी हत्या

गाजा में चल रही जमीनी लड़ाई
इजरायली सेना ने बताया है कि गाजा में जमीनी लड़ाई चल रही है। हमास की सैन्य क्षमताओं को खत्म करने के लिए इजरायली गाजा में घुसे हैं। गाजा में हमास के राज को खत्म करने के लिए एक लाख इजरायली सैनिक लड़ाई में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- 3 Big News: ISIS से ज्यादा खूंखार है हमास, भारत के सपोर्ट पर इजरायल का छलका दर्द, म्यूजिक फेस्टिवल में लाशों का अंबार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?