जानें क्यों हमास पर पूरी ताकत से अटैक नहीं कर पा रहा इजरायल, सामने आई सबसे बड़ी वजह

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने इस संबंध में कहा कि आतंकी महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल हथियार की तरह कर रहे हैं। इसके चलते फुल अटैक करने में परेशानी हो रही है।

नई दिल्ली, तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। इजरायल की तैयारी पूरे गाजा पट्टी पर कब्जा करने और हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की है। इसके लिए एक लाख सैनिकों को मैदान में उतारा जाएगा। इस बीच हमास द्वारा बच्चों और महिलाओं को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल किए जाने से इजरायल को फुल अटैक करने में परेशानी हो रही है।

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने इस संबंध में कहा कि आतंकी महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल हथियार की तरह कर रहे हैं। वे इजरायली सेना के आगे इन्हें कर देते है, जिससे पूरी ताकत से लड़ाई नहीं हो पा रही है।

Latest Videos

हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे

हमास के खिलाफ जंग में दुनिया से मदद के संबंध में गिलोन ने कहा कि इजरायल ने कभी किसी देश से नहीं कहा कि आएं और हमारे लिए लड़ें। हम नहीं चाहते कि उनका खून बहे। कुछ भारतीयों ने इजरायल के लिए लड़ने की बात की। हमने उनसे कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। हम नहीं चाहते कि दूसरे लोग हमारी लड़ाई लड़ें। यह सच है कि अमेरिका से हमें मदद मिल रही है। उनसे हथियारों और अन्य सामान की सप्लाई मिल रही है। हमने कई हथियारों को मिलकर बनाया है। हम इस तरह के संघर्ष के लिए हथियार रखते हैं। हम नहीं चाहते कि कोई आए और हमारे लिए लड़े। हमारे पास इस लड़ाई को लड़ने की क्षमता है। इजरायल बहुत छोटा, लेकिन बहुत मजबूत देश है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल से भारत के लिए आई राहत वाली खबर, सुरक्षित हैं सभी 1800 इंडियन

इजरायली राजदूत ने कहा कि हथियारों का मुद्दा नहीं है। हम ऐसे आतंकियों का सामना कर रहे हैं जिनमें मानवता नहीं है। वे लड़ाई में महिलाओं और बच्चों को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह परेशानी है। मुद्दा इजरायल की क्षमता का नहीं है। हमास को अपने लोगों की चिंता नहीं है। उनके लिए महिलाएं और बच्चे हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 1000 से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका-फ्रांस के नागरिकों की भी हत्या

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग