टॉप ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या चीनी एजेंटों ने की थी। चीन यह साजिश भारत को बदनाम करने के लिए रची थी।
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के राजयनिक संबंध सबसे खराब स्थिति में है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्यकांड में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं।
इस बीच टॉप ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने निज्जर हत्याकांड को लेकर चीन पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हत्याकांड को चीनी सरकार के एजेंटों ने अंजाम दिया। इसका मकसद भारत को दुनिया में बदनाम करना था। चीन की साजिश थी कि भारत और पश्चिम के रिश्ते खराब हो जाएं। ब्लॉगर ने दावा किया है कि यह साजिश चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा तैयार की गई थी। उन्होंने ऐसा किया ताकि दुनिया में राजनयिक अफरा-तफरी हो। इस बीच चीन को ताइवान पर हमला करने का मौका मिल जाए।
सिएटल में CCP से अधिकारियों ने की थी गुप्त बैठक
जेनिफर जेंग के अनुसार अमेरिका के सिएटल में CCP (Chinese Communist Party) के उच्च अधिकारियों ने गुप्त बैठक की थी। इसमें अधिकारी एजेंटों से मिले थे और "इग्निशन प्लान" के हिस्से के रूप में भारत और पश्चिम के बीच संबंधों को खराब करने का टास्क दिया था।
साइलेंसर गन से हुई थी निज्जर की हत्या
एजेंटों से कहा गया था कि निज्जर की हत्या करनी है। साइलेंसर गन से लैस एजेंटों ने निज्जर निज्जर को ट्रैक किया और प्लान के अनुसार उसकी हत्या कर दी। उन्होंने फरार होने से पहले सबूतों को नष्ट किया। जेंग ने दावा किया कि हत्यारों ने भारत को फंसाने के लिए जानबूझकर भारतीय-उच्चारण वाली अंग्रेजी बोली। जेन के इन आरोपों पर सोमवार सुबह तक चीनी या भारतीय सरकारों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेंग का जन्म चीन में हुआ था। वह अमेरिका में रहती हैं।
बता दें कि 18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारा के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 18 सितंबर को जस्टिन ट्रू़डो ने कनाडा की संसद में इस हत्याकांड को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। इसके बाद से कनाडा और भारत के बीच तनाव है। कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने वीजा बंद कर दिया है। कनाडा के राजयनिकों को भारत से जाने के लिए कहा गया है।