Israel Hamas War: नेतन्याहू बोले- गाजा पर होने वाला है जमीनी हमला, बाइडेन ने की ये अपील

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पर जमीनी हमला होने जा रहा है। उनका देश फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को मिटाने के लिए तैयार है।

तेल अवीव। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उनका देश गाजा पर जमीनी हमला करने के लिए तैयार है। गाजा से फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को मिटा दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि जमीनी हमला कब शुरू होगा।

नेतन्याहू ने टीवी पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा में इजरायली सैनिकों के प्रवेश का फैसला सरकार के स्पेशल वार कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा। इसमें मध्यमार्गी विपक्षी दलों में से एक के नेता भी शामिल हैं।

Latest Videos

नेतन्याहू ने कहा, "हम जमीनी हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। मैं यह नहीं बता रहा कि कब, कैसे और कितना। इजराइल ने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है। यह केवल शुरुआत है।"

7 अक्टूबर को सुरक्षा व्यवस्था फेल हुई, सबको देना होगा जवाब

नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर को सुरक्षा व्यवस्था फेल हुई। इसके चलते हमास ने खूनी हमले किए। युद्ध खत्म होगा तब इसके बारे में उनके सहित सभी लोगों को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा, "मैं देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जिम्मेदार हूं। फिलहाल, मेरा काम इजरायल को हमारे दुश्मनों पर करारी जीत दिलाने का नेतृत्व करना है।"

जो बाइडेन ने कहा- जमीनी हमले थोड़ी देर के लिए रोके इजरायल

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल से कहा है कि वह गाजा में जमीनी हमले को थोड़ी देर के लिए रोके। बाइडेन प्रशासन गाजा में अधिक सहायता पहुंचाने के लिए युद्ध में 'मानवीय विराम' पर जोर दे रहा है। गाजा में मानवीय संकट गहरा रहा है। यहां पानी, भोजन और दवा खत्म हो रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने इजरायल के साथ वाशिंगटन की मजबूत एकजुटता को दोहराया। उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता भेजे जाने को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 'ऑउट ऑफ सर्विस' हुए गाजा के हॉस्पिटल, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी बातें

हमास-इजरायल जंग में करीब 8000 लोगों की मौत
गौरतलब है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए थे। इसी दौरान हमास के सैकड़ों आतंकियों ने जमीन, पानी और हवा के रास्ते इजरायल में घुसपैठ किया था। इस हमले में इजरायल में 1400 लोग मारे गए। जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया। इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे हमले में गुरुवार सुबह तक 6500 से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें- हमास-इजराइल जंग के बीच अब इस देश ने बढ़ाई भारत की टेंशन, जानें क्या कहा?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी