इजराइल के विदेश मंत्रालय ने हमास के आतंकी की कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ऑडियो में वह अपने घरवालों से बातचीत कर रहा है। इजराइल में आतंक मचाने के बाद वह घरवालों को जानकारी दे रहा है।
इजराइल और हमास के बीच दो हफ्ते से जंग जारी है। इस बीच इजराइल की ओर से एक ऑडियो सोशल साइट X पर शेयर किया गया। विदेश मंत्रालय की ओर से शेयर किए गए इस ऑडियो हमास का आतंकी अपने पिता से बात कर रहा है। वह इजराइल में कोहराम मचाने के बाद अपने घरवालों को इसकी जानकारी देता है।
आतंकी कहता है कि उसने अपने हाथों से 10 यहूदियों को मार गिराया है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो 7 अक्टूबर का है, जिस दिन हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ करके कत्लेआम मचाया था। उसी के बाद आतंकी ने घरवालों को फोन कर जानकारी दी।