'Dad, मैंने 10 यहूदियों को खत्म कर दिया है...' Hamas Terrorist का Audio Viral

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने हमास के आतंकी की कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ऑडियो में वह अपने घरवालों से बातचीत कर रहा है। इजराइल में आतंक मचाने के बाद वह घरवालों को जानकारी दे रहा है।

इजराइल और हमास के बीच दो हफ्ते से जंग जारी है। इस बीच इजराइल की ओर से एक ऑडियो सोशल साइट X पर शेयर किया गया। विदेश मंत्रालय की ओर से शेयर किए गए इस ऑडियो हमास का आतंकी अपने पिता से बात कर रहा है। वह इजराइल में कोहराम मचाने के बाद अपने घरवालों को इसकी जानकारी देता है। 

आतंकी कहता है कि उसने अपने हाथों से 10 यहूदियों को मार गिराया है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो 7 अक्टूबर का है, जिस दिन हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ करके कत्लेआम मचाया था। उसी के बाद आतंकी ने घरवालों को फोन कर जानकारी दी। 

05:28क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare07:28बलूच से ट्रेन तो छुड़ा लिया अब पाकिस्तान के लिए सबसे बुरी खबर क्या...? Defence Expert Hemant Mahajan03:29'ब्लास्ट, पटरी से उतरी ट्रेन और... ' सुनें Balochistan Train Attack की आंखोंदेखी, सदमे में लोग03:06Balochistan Train Attack: जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 33 आतंकियों का सफाया, जानें 10 अपडेट03:04Pakistan Train Hijack: कौन है मजीद ब्रिगेड जिसने पाकिस्तान की नाक में किया दम02:49Jaffar Express Hijack: क्यों पाकिस्तान को जूते की नोक पर रखते हैं बलोच?03:05'ट्रेन के अंदर था, धमाका हुआ-डरकर चीख पड़े और...' Pakistan Train Hijack से रिहा लोगों की आपबीती06:08Train Hijacked: बलूचिस्तान के लोगों को क्यों कांटों की तरह चुभता है पाकिस्तान और वहां की आर्मी?02:52Pakistan Train Hijack: 104 यात्री छुड़ाए गए, ट्रेन के अंदर है सुसाइड बॉम्बर-खतरनाक हो सकता है परिणाम07:12नेपाल में उल्टी बयार, आखिर क्यों राजतंत्र की वापसी चाहते हैं लोग? । Abhishek Khare
Read more