'Dad, मैंने 10 यहूदियों को खत्म कर दिया है...' Hamas Terrorist का Audio Viral

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने हमास के आतंकी की कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ऑडियो में वह अपने घरवालों से बातचीत कर रहा है। इजराइल में आतंक मचाने के बाद वह घरवालों को जानकारी दे रहा है।

इजराइल और हमास के बीच दो हफ्ते से जंग जारी है। इस बीच इजराइल की ओर से एक ऑडियो सोशल साइट X पर शेयर किया गया। विदेश मंत्रालय की ओर से शेयर किए गए इस ऑडियो हमास का आतंकी अपने पिता से बात कर रहा है। वह इजराइल में कोहराम मचाने के बाद अपने घरवालों को इसकी जानकारी देता है। 

आतंकी कहता है कि उसने अपने हाथों से 10 यहूदियों को मार गिराया है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो 7 अक्टूबर का है, जिस दिन हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ करके कत्लेआम मचाया था। उसी के बाद आतंकी ने घरवालों को फोन कर जानकारी दी। 

01:43Donald Trump ने PM Modi को दिया दुश्मन को झकझोर देने वाला गिफ्ट, सुनिए इसकी दहाड़01:43Donald Trump ने PM Modi को दिया दुश्मन को झकझोर देने वाला गिफ्ट02:01Russia-Ukraine पर Modi ने क्लियर कर दिया भारत का स्टैंड, बताया कैसे होगा युद्ध विराम11:21दुनिया में सिर्फ एक व्यक्ति के पास है डील शब्द का कॉपीराइट, PM Modi ने बताया उसका नाम03:11Paris AI summit: फ्रांस के राष्ट्रपति ने modi को किया आगे, India-France पार्टनरशिप की मजबूत तस्वीर02:17France: World War में मारे गए सैनिकों को PM Modi-Macron ने दी श्रद्धांजलि06:19France के Marseille में PM MODI ने भारतीयों को दी बड़ी सौगात, NRI ने कहा- Proud Moment13:39AI- Action Summit: फ्रांस राष्ट्रपति से यूं गले मिले PM मोदी, AI को लेकर मोदी ने क्या कहा-सुनिए03:02'एक पैकेट चिप्स दिया, पेशाब के वक्त भी पहनाई हथकड़ी', अमेरिका से लौटे भारतीय की आपबीती02:49'अमानवीय, हथकड़ी-चैन डालकर हमारे लोगों को अमेरिका ने भेजा': Gaurav Gogoi ने कहा- जवाब दें MODI
Read more