इजराइल में कितने बच्चे पैदा कर सकती है एक महिला, जानें जनसंख्या बढ़ाने पर जोर क्यों?

पिछले कुछ सालों की बात करें तो इजराइल की आबादी में धीरे-धीरे ही सही इजाफा हुआ है। साल 2021 की तुलना में 2022 में इजरायल में यहूदियों की संख्या एक प्रतिशत बढ़ी थी। चौतरफा दुश्मनों से घिरा इजराइल यहूदियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है।

बिजनेस डेस्क : इजराइल एक ऐसा देश है जिसकी कई खूबियां हैं। यहां रहने वाले खासकर यहूदी (Jews) अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। बात चाहे लाइफस्टाइल की हो या टेक्नोलॉजी की हर मोर्चे पर इजराइल (Israel) के नागरिक आगे हैं। पिछले कुछ सालों की बात करें तो इजराइल की आबादी में धीरे-धीरे ही सही इजाफा हुआ है। साल 2021 की तुलना में 2022 में इजरायल में यहूदियों की संख्या एक प्रतिशत बढ़ी थी। चौतरफा दुश्मनों से घिरा इजराइल यहूदियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। यही कारण है कि इजराइल में बच्चा पैदा करने की कई सरकारी योजनाएं बिल्कुल फ्री चल रही हैं।

इजराइल में बच्चा पैदा करने की मुफ्त स्कीम

Latest Videos

अब बात अगर इजराइल में बच्चा पैदा करने की करें तो israel21c.org की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सरकार, यहूदियों की नई जेनरेशन को बच्चे पैदा करने और उन्हें प्रोत्साहित करने की कई स्कीम चला रही है। जैसे- अगर वहां IVF के जरिए बच्चा पैदा किया जाए तो पहले दो बच्चों का आईवीएफ पूरी तरह मुफ्त है। इसके लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। इसका पूरा खर्च वहां की सरकार उठाती है। प्रति व्यक्ति आईवीएफ में इजराइल बाकी देशों से काफी आगे है।

इजराइल में कितने बच्चे पैदा कर सकते हैं

इजराइल में एक महिला कितने बच्चे पैदा कर सकती है, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन वहां हर महिला के औसत तीन बच्चे हैं। शुरू से ही बच्चों को वहां कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने की सीख दी जाती है। यही कारण होता है कि इजराइली बच्चे बाकी देशों की तुलना में काफी मजबूत होते हैं। पश्चिमी और यूरोपीय देशों के बच्चों की तुलना में उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है और बीमारियों से लड़ने में वे ज्यादा सक्षण होते हैं।

बच्चे बढ़ाने पर क्यों जोर दे रहा इजराइल

पूरी दुनिया में आज करीब 15.7 मिलियन यानी 1.57 करोड़ यहूदी हैं। इनमें से करीब 46 प्रतिशत यानी 72 लाख यहूदी इजरायल में ही बसते हैं। इसके बाद अमेरिका का नंबर आता है, जहां 60 लाख के आसपास यहूदी रहते हैं। फिर फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन का नंबर आता है। अब अगर इजरायल की कुल जनसंख्या की बात करें तो यह 9,795,000 तक है। इजरायल के सेंट्रल ब्यूरो स्टेटिस्टिक्स (Central Bureau Statistics) के अनुसार, इनमें 73 प्रतिशत यहूदी हैं। उनकी तुलना में अरब और मुस्लिम देशों में आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इजराइल चिंतित है और बच्चे पैदा करने पर जोर दे रहा है।

इसे भी पढ़ें

मुसलमान ही नहीं यहूदी भी कराते हैं 'खतना', जानें कितना पुराना है इतिहास

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave