अब पाकिस्तान ने दी इजराइल को धमकी- मुसलमानों पर बंद करो अत्याचार वरना...

Published : Oct 17, 2023, 12:26 PM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 12:35 PM IST
 pakistan threatened israel

सार

इजराइल-हमास जंग में अब तक दोनों तरफ से 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी के उत्‍तरी इलाके से करीब 10 लाख लोग दक्षिण की तरफ पलायन कर चुके हैं। इजराइल की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक जारी है। इस बीच पाकिस्तान की धमकी का एक वीडियो आया है।

Israel Hamas War : 7 अक्टूबर से जारी इजराइल-हमास जंग (Israel Hamas War) का आज 11वां दिन है। दोनों तरफ से अब तक 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी के उत्‍तरी इलाके से करीब 10 लाख लोग दक्षिण की तरफ पलायन कर चुके हैं। इजराइल की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक जारी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) इजराइल को एटम बम की धमकी दे रहा है। यह एक चेतावनी वीडियो बताया जा रहा है।

इजराइल को पाकिस्तान की चेतावनी

यह वीडियो पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का बताया जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान के कानून निर्माता इजराइल को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि 'हमारे पास एटम बम हैं। पाकिस्तान को इजराइल को धमकी और चेतावनी देनी चाहिए कि अगर मुसलमानों पर अत्याचार नहीं रोका गया तो हम इजराइल को दुनिया के नक्शे से ही मिटा देंगे।'

इजराइल को पाकिस्तान की धमकी का Video

 

 

पाकिस्तान में फिलिस्तीन का समर्थन

बता दें कि पाकिस्तान में लगातार फिलिस्तीन के समर्थन में लोग सड़क पर उतर रहे हैं। फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहेहैं । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का झंडा लेकर इमरान खान के समर्थक भी फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता दिखा रहे हैं।

इरान भी दे चुका है इजराइल को धमकी

इससे पहले इरान भी इजरायल को धमकी दे चुका है। ईरान ने इजरायल को गाजा पर हमले बंद करने की चेतावनी दी है। ईरान शुरू से ही हमास का समर्थक रहा है। ईरान का कहना है कि इजरायल अगर गाजा पर हमले करना जल्दी से बंद करनी करता है तो इस युद्ध में और भी गुट शामिल हो जाएंगे और यह युद्ध आक्रामक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

ब्रूसेल्स में ISIS का कहर, 2 स्वीडिश नागरिकों को गोलियों से भूना-Watch Video

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी बाप-बेटे ने 6 लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाईं
अमेरिका में H-1B और H-4 वीजा पर सोशल मीडिया जांच आज से, जान लें ट्रंप प्रशासन की नई गाइडलाइन