अब पाकिस्तान ने दी इजराइल को धमकी- मुसलमानों पर बंद करो अत्याचार वरना...

इजराइल-हमास जंग में अब तक दोनों तरफ से 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी के उत्‍तरी इलाके से करीब 10 लाख लोग दक्षिण की तरफ पलायन कर चुके हैं। इजराइल की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक जारी है। इस बीच पाकिस्तान की धमकी का एक वीडियो आया है।

Israel Hamas War : 7 अक्टूबर से जारी इजराइल-हमास जंग (Israel Hamas War) का आज 11वां दिन है। दोनों तरफ से अब तक 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी के उत्‍तरी इलाके से करीब 10 लाख लोग दक्षिण की तरफ पलायन कर चुके हैं। इजराइल की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक जारी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) इजराइल को एटम बम की धमकी दे रहा है। यह एक चेतावनी वीडियो बताया जा रहा है।

इजराइल को पाकिस्तान की चेतावनी

Latest Videos

यह वीडियो पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का बताया जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान के कानून निर्माता इजराइल को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि 'हमारे पास एटम बम हैं। पाकिस्तान को इजराइल को धमकी और चेतावनी देनी चाहिए कि अगर मुसलमानों पर अत्याचार नहीं रोका गया तो हम इजराइल को दुनिया के नक्शे से ही मिटा देंगे।'

इजराइल को पाकिस्तान की धमकी का Video

 

 

पाकिस्तान में फिलिस्तीन का समर्थन

बता दें कि पाकिस्तान में लगातार फिलिस्तीन के समर्थन में लोग सड़क पर उतर रहे हैं। फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहेहैं । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का झंडा लेकर इमरान खान के समर्थक भी फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता दिखा रहे हैं।

इरान भी दे चुका है इजराइल को धमकी

इससे पहले इरान भी इजरायल को धमकी दे चुका है। ईरान ने इजरायल को गाजा पर हमले बंद करने की चेतावनी दी है। ईरान शुरू से ही हमास का समर्थक रहा है। ईरान का कहना है कि इजरायल अगर गाजा पर हमले करना जल्दी से बंद करनी करता है तो इस युद्ध में और भी गुट शामिल हो जाएंगे और यह युद्ध आक्रामक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

ब्रूसेल्स में ISIS का कहर, 2 स्वीडिश नागरिकों को गोलियों से भूना-Watch Video

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts