'प्लीज! मुझे घर पहुंचा दो...'म्यूजिक फेस्टिवल से किडनैप इजराइली लड़की का हमास ने जारी किया VIDEO

Published : Oct 17, 2023, 10:09 AM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 10:22 AM IST
Israel Hamas War hostage video

सार

हमास ने 21 साल की इजरायली लड़की मिआ शेम का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में डरी-सहमी लड़की बोल रही है कि गाजा में वह ठीक तरह से रह रही है। उसने यह भी दावा किया है कि उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

Israel Hamas War : गाजा पर इजरायल ने लगातार एयरस्ट्राइक कर फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास की कमर तोड़ दी है। आलम यह है कि अब हमास नई-नई चाल चलने लगा है। उसने 21 साल की इजरायली लड़की मिआ शेम (Mia Shem) का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में डरी-सहमी लड़की बोल रही है कि गाजा में वह ठीक तरह से रह रही है। उसने यह भी दावा किया है कि उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो को हमास की चाल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हमास इस तरह के वीडियो से बताना चाह रहा है कि वह बंधकों का पूरा ख्याल रख रहा है। उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुचाया जा रहा है। बता दें कि यह वीडियो हमास ने टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है।

इजराइली बंधक लड़की का वीडियो

इजरायली मीडिया हाउस जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर रिलीज किया है। वीडियो में हमास की खूंखार अल कासिम ब्रिगेड का कमांडर इजराइली लड़की का इलाज कर रहा है। हमास की तरफ से जारी इस वीडियो में लड़की कह रहा है,'हैलो, मेरा नाम मिआ शेम है। मैं शोहम में रहती हूं। अभी गाजा में हूं। सेडेरोट से लौटते समय म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थी। मेरे हाथ में चोट लगने के कारण गाजा अस्पताल में मेरे हाथ का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन तीन घंटे तक चला। ये लोग मेरा ध्यान रख रहे हैं, मुझे दवाईयां दे रहे हैं। सबकुछ ठीक है। बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे जल्दी से जल्दी मेरे माता-पिता और भाई-बहने के पास पहुंचा दें।'

हमास ने जारी किया इजराइली बंधक का Video

 

 

10 दिन बाद बेटी का चेहरा देखा

इजरायल के आर्मी रेडियो की ओर से बताया गया है कि हमले की रिपोर्ट आने के बाद मिआ शेम की मां केरेन शेम ने बेटी के फोन पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फेसबुक पर उन्होंने पोस्ट भी किया था कि उनकी बेटी लापता है और कोई खोज खबर नहीं है। मिआ की आंटी गैलिट ने बताया कि टटेलीग्राम पर उन्हें बेटी का वीडियो मिला है। 10 दिन बाद बेटी का चेहरा परिवार ने देखा है। ऐसा लग रहा है जैसे सपना देख रही हूं। बेटी काफी डरी हुई लग रही है। हमें संतोष है कि वह जिंदा है। हमारी बेटी सही सलामत घर पहुंच जाए।'

इसे भी पढ़ें

ब्रूसेल्स में ISIS का कहर, 2 स्वीडिश नागरिकों को गोलियों से भूना-Watch Video

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

..तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है तालिबान का नया प्लान?
इथियोपिया की संसद में हाथ जोड़कर क्या बोले PM Modi? गूंज उठीं तालियां