इजराइल और हमास के बीच जारी जंग अब दो महीने से ऊपर हो गई है। इस बीच अमेरिका लगातार दबाव बना रहा है कि किसी तरह से युद्ध को रोका जा सके लेकिन इजराइल जंग को तेज करता जा रहा है।
IDF Latest Video. इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने नया वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि गाजा के लोगों को मिलने वाली मानवीय सहायता उन तक नहीं पहुंच पा रही है। आईडीएफ ने एक वीडियो भी जारी किया है हमास की करतूतों का खुलाासा किया है। वहीं, इजराइल यह कह रहा है कि वह गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने में हर संभव मदद कर रहा है। जबकि हमास के लड़ाके लोगों तक मानवीय सहायता नहीं पहुंचने दे रहे हैं।
IDF ने जारी किया नया वीडियो
इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने नया वीडियो जारी किया है। इसमें देखा जा सकता है कि गाजा में जैसे ही एक गाड़ी मानवीय सहायता लेकर पहुंचती है, वैसे ही हमास के लड़ाके भी वहां आ जाते हैं। वे गाजा के आम नागरिकों को मारते-पीटते हैं और जो भी सहायता होती है, उसे लूट लेते हैं। इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि यह लगातार किया जा रहा है और दुनिया के देशों, रेडक्रास, संयुक्त राष्ट्र से जो मानवीय सहायता गाजा तक पहुंचाई जा रही है, उसे हमास के लोग ही लूट लेते हैं।
आईडीएफ ने एक तस्वीर भी शेयर की है और कहा कि हम हमेशा मानवीय सहायता का समर्थन कर रहे हैं। इस तस्वीर में कुछ एंबुलेंस दिख रही हैं। आईडीएफ ने कहा कि अल अहली हॉस्पिट के कहने पर हमने मरीजों को राफा बॉर्डर भेजने के लिए एंबुलेंस सेवा को छूट दी है।
अमेरिका ने लगाया वीटो, बना रहा दबाव
इजराइल हमास युद्ध में सीजफायर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग की गई। ज्यादातर देशों ने सीजफायर करने के पक्ष में वोट दिया लेकिन अमेरिका ने वीटो लगाकर प्रस्ताव को गिरा दिया। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार इजराइल पर दबाव बना रहे हैं कि वह सीजफायर कर दे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से भी बात की है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारा अभियान लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहने वाला है।
यह भी पढ़ें