गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल में इजरायल ने खोजा हमास का सुरंग, बंधक बनाई गई महिला का शव मिला

इजरायली सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में हमास के आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सुरंग खोजा है। हॉस्पिटल में भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।

 

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच एक महीने से अधिक से लड़ाई (Israel Hamas War) चल रही है। इजरायली सेना गाजा में जमीनी कार्रवाई कर रही है। उत्तरी गाजा में हमास और इजरायली सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। इस बीच गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा इजरायल के कंट्रोल में है।

इजरायली सेना ने अल शिफा हॉस्पिटल में हमास के आतंकियों का सुरंग खोज निकाला है। इसके साथ ही हथियारों का बड़ा जखीरा भी मिला है। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर बताया है कि हमास द्वारा किस तरह अस्पतालों का इस्तेमाल अपने ठिकाने के रूप में किया जा रहा था। वहां आतंकी हथियारों का भंडार रखते थे।

Latest Videos

 

 

अस्पतालों से भारी मात्रा में हथियार बरामद

हमास और इजरायली सेना के बीच हो रही भीषण गोलीबारी के चलते यूएन ने रफाह बॉर्डर से राहत सामग्री भेजना रोक दिया है। इजरायली सेना ने गुरुवार को बताया कि उसने अल शिफा हॉस्पिटल में हमास के आतंकियों का टनल खोजा है। अल शिफा गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है।

 

 

इजरायली सेना ने बुधवार को अल शिफा अस्पताल पर छापा मारा था। इजरायल का कहना है कि हमास अल शिफा का इस्तेमाल अपने कंट्रोल सेंटर के रूप में कर रहा था। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा है कि उसे अल शिफा और अल कुद्स अस्पताल में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मिले हैं।

 

 

IDF ने हमास द्वारा अस्पतालों का इस्तेमाल किए जाने के संबंध में वीडियो और तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की गईं हैं। IDF ने बताया है कि उसे शिफा अस्पताल परिसर में एक कार मिली। इसमें बड़ी संख्या में हथियार रखे गए थे। कार से मिले हथियारों में एके-47, आरपीजी, स्नाइपर राइफल, हथगोले और अन्य विस्फोटक शामिल हैं। एक अन्य वीडियो में IDF ने बताया है कि हमास द्वारा बच्चों के बिस्तर के अंदर रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइलें रखे जाते हैं।

बंधक बनाई गई 65 साल की महिला का शव मिला

IDF ने बताया है कि उसे बंधक बनाई गई 65 साल की महिला येहुदित वीस का शव गाजा में शिफा अस्पताल के निकट एक इमारत में मिला है। शव के पास हमास के आतंकियों के एके-47, आरपीजी और अन्य सैन्य उपकरण भी पाए गए। हमास ने सात अक्टूबर को किबुत्ज बेरी से येहुदित को अगवा किया था। आतंकियों ने उनके पति श्मुलिक वीस की हत्या कर दी थी। येहुदित और शमुलिक 5 बच्चों के माता-पिता थे।

 

 

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल में हमास ने छिपाए हथियार-देखें वीडियो

7 अक्टूबर से चल रही हमास और इजरायल के बीच लड़ाई

गौरतलब है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1200 लोग मारे गए। हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। हमला किए जाने पर इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। गाजा में इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले में हमास द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 11,500 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा के संसद भवन को इजरायली सेना ने उड़ाया, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM