सार
इजराइल हमास वार को महीने भर से ज्यादा समय बीत गया है और इजराइल आर्मी गाजा में जमीनी कार्रवाई कर रही है। इजराइल डिफेंस फोर्स अब गाजा सिटी के अल-शिफा हॉस्पिटल तक पहुंच गई है।
Israel Hamas War. इजराइल हमास वार में इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो गाजा सिटी के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल-शिफा का है। इस हॉस्पिटल में हमास के आतंकियों ने जगह-जगह पर हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा है। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया कि हमास ने अल-शिफा हॉस्पिटल के एमआरआई वाले कमरे से अपना ऑपरेशन चला रहा था और यहां पर हथियार भी छिपाकर रखे गए हैं। आईडीएफ ने वीडियो में हथियारों की जखीरा बरामद किया है।
अल-शिफा हॉस्पिटल से ऑपरेट कर रहा था हमास
इजराइल ने दावा किया है कि उसकी सेनाओं को इस बात के सबूत मिले हैं कि हमास ने आतंकी गतिविधियों के लिए विस्फोटकों और हथियारों को हॉस्पिटल में इकट्ठा करता था। आईडीएफ ने अल-शिफा अस्पताल में अपना अभियान जारी रखा है। इजराइल ने दावा किया है कि यह हमास का कमांड सेंटर है। हमास के आतंकवादी यहां करीब 2,000 नागरिकों के पीछे छिपे थे और हॉस्पिटल को शील्ड की तरह से इस्तेमाल करते थे। हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली बुलडोजरों ने हॉस्पिटल के एंट्रेंस गेट को ध्वस्त कर दिया है। वहीं आईडीएफ द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कैमरापर्सन के साथ हॉस्पिटल के अंदर हमास के हथियारों के भंडार के सबूत भी दिखाए हैं। आईडीएफ ने कहा क यह वीडियो एडिट नहीं किया गया है और हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों से इसे देखा जा सकता है।
हमास ने किया इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन
इजराइली फोर्स ने कहा कि बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है कि हमास ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है। हमास ने अपने ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल को शील्ड की तरह से इस्तेमाल किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना के प्रवक्ता और कैमरापर्सन एमआरआई कक्ष की ओर बढ़ते हैं जहां उन्हें एके-47 और ग्रेनेड आदि दिखाई देते हैं। कॉनरिकस ने आईडीएफ वीडियो में कहा कि इन हथियारों का हॉस्पिटल के अंदर रखा गया है और हमास के आतंकी आम आदमी को शेल्टर बनाकर अपना ऑपरेशन चलाते हैं।
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: गाजा पोर्ट पर इजराइली सेना का कब्जा, हासिल किया ऑपरेशनल कंट्रोल