अमेरिका के इस फैसले से खफा हुआ इजरायल, बाइडेन ने ऐसा क्या कर दिया, जिसे बौखलाया यहूदी देश

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र दोनों ने पहले ही चेतावनी दी है कि इजरायल के आक्रमण से राफा में मानवीय आपदा आ सकती है। इस संबंध में अमेरिका ने स्पष्ट रूप से नेतन्याहू को सीधे शब्दों में कहा कि अगर वो राफा जाएंगे तो उन्हें मिलने वाली सहायता रोक दी जाएगी।

Israel Hamas war: इजरायल और हमास के बीच में बीते 7 महीनों से जंग जारी है। इस बीच दोनों समूहों के बीच कई बार सीजफायर करने की मांग उठी है। हालांकि, हर बार इजरायल सीजफायर का विरोध  किया है। इसी बीच एक बार फिर से इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता विफल हो गया है। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यहूदी देश को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सेना राफा में जमीनी हमला करती है तो उन्हें हथियारों की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। CNN को दिए एक इंटरव्यू में बाइडेन ने इजरायल को तीखी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि उनका प्रशासन राफा में आक्रामक हमले के लिए हथियार उपलब्ध नहीं कराएगा।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र दोनों ने पहले ही चेतावनी दी है कि इजरायल के आक्रमण से राफा में मानवीय आपदा आ सकती है। इस संबंध में अमेरिका ने स्पष्ट रूप से नेतन्याहू को सीधे शब्दों में कहा कि अगर वो राफा जाएंगे तो उन्हें मिलने वाली सहायता रोक दी जाएगी। राष्ट्रपति के द्वारा चेतावनी दिए जाने के तुरंत बाद अमेरिका ने इजरायल को दी जाने वाली  3,500 तरह के हथियारों की सप्लाई रोक दी। इनमें से 2000 पाउंड के बम थे। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के 2 भाइयों ने मिलकर 1 भारतीय शख्स को उतारा मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप

अमेरिका के फैसले से खफा इजरायल

अमेरिका के हथियार रोकने के फैसले से इजरायल काफी खफा हो गया है। इसे संबंध में संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि अमेरिका इजरायल को हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगा। उन्होंने युद्ध सामग्री की आपूर्ति रोकने के वाशिंगटन के फैसले को बहुत निराशाजनक बताया। एर्दान ने बताया कि जो बाइडेन यह नहीं कह सकते कि वह हमास को खत्म करने के लक्ष्य में हमारे भागीदार हैं, जबकि दूसरी ओर हमास को नष्ट करने के साधनों में देरी कर रहे हैं।" बता दें कि इससे पहले भी इजरायली पीएम ने कई बार अमेरिका को कहा है कि वो हमास को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें: US में हैवान बना इंसान, किया ऐसा घिनौना काम जिसके वजह से हुई 30 साल की जेल, जानें पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी