अमेरिका के इस फैसले से खफा हुआ इजरायल, बाइडेन ने ऐसा क्या कर दिया, जिसे बौखलाया यहूदी देश

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र दोनों ने पहले ही चेतावनी दी है कि इजरायल के आक्रमण से राफा में मानवीय आपदा आ सकती है। इस संबंध में अमेरिका ने स्पष्ट रूप से नेतन्याहू को सीधे शब्दों में कहा कि अगर वो राफा जाएंगे तो उन्हें मिलने वाली सहायता रोक दी जाएगी।

Israel Hamas war: इजरायल और हमास के बीच में बीते 7 महीनों से जंग जारी है। इस बीच दोनों समूहों के बीच कई बार सीजफायर करने की मांग उठी है। हालांकि, हर बार इजरायल सीजफायर का विरोध  किया है। इसी बीच एक बार फिर से इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता विफल हो गया है। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यहूदी देश को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सेना राफा में जमीनी हमला करती है तो उन्हें हथियारों की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। CNN को दिए एक इंटरव्यू में बाइडेन ने इजरायल को तीखी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि उनका प्रशासन राफा में आक्रामक हमले के लिए हथियार उपलब्ध नहीं कराएगा।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र दोनों ने पहले ही चेतावनी दी है कि इजरायल के आक्रमण से राफा में मानवीय आपदा आ सकती है। इस संबंध में अमेरिका ने स्पष्ट रूप से नेतन्याहू को सीधे शब्दों में कहा कि अगर वो राफा जाएंगे तो उन्हें मिलने वाली सहायता रोक दी जाएगी। राष्ट्रपति के द्वारा चेतावनी दिए जाने के तुरंत बाद अमेरिका ने इजरायल को दी जाने वाली  3,500 तरह के हथियारों की सप्लाई रोक दी। इनमें से 2000 पाउंड के बम थे। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के 2 भाइयों ने मिलकर 1 भारतीय शख्स को उतारा मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप

अमेरिका के फैसले से खफा इजरायल

अमेरिका के हथियार रोकने के फैसले से इजरायल काफी खफा हो गया है। इसे संबंध में संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि अमेरिका इजरायल को हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगा। उन्होंने युद्ध सामग्री की आपूर्ति रोकने के वाशिंगटन के फैसले को बहुत निराशाजनक बताया। एर्दान ने बताया कि जो बाइडेन यह नहीं कह सकते कि वह हमास को खत्म करने के लक्ष्य में हमारे भागीदार हैं, जबकि दूसरी ओर हमास को नष्ट करने के साधनों में देरी कर रहे हैं।" बता दें कि इससे पहले भी इजरायली पीएम ने कई बार अमेरिका को कहा है कि वो हमास को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें: US में हैवान बना इंसान, किया ऐसा घिनौना काम जिसके वजह से हुई 30 साल की जेल, जानें पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?