ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के 2 भाइयों ने मिलकर 1 भारतीय शख्स को उतारा मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Published : May 09, 2024, 08:59 AM ISTUpdated : May 09, 2024, 09:49 AM IST
STABBING

सार

ऑस्ट्रेलिया में भारत के रहने वालने 22 साल के छात्र की मौत हो गई है। MTech के स्टूडेंट नवजीत संधू को हरियाणा से संबंध रखने वाले 2 शख्स ने मौत के घाट उतार दिया।

ऑस्ट्रेलिया/हरियाणा। ऑस्ट्रेलिया में भारत के रहने वाल  22 साल के छात्र की मौत हो गई है। MTech स्टूडेंट नवजीत संधू को हरियाणा से संबंध रखने वाले 2 शख्स ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित की मौत मेलबर्न के उपनगर ऑरमंड में दो दिन पहले की गई थी। घटना के दो दिन बाद मंगलवार (6 मई) को हत्या में शामिल अभिजीत और रॉबिन गार्टन को गिरफ्तार किया गया।

घटना में शामिल पीड़िता और आरोपी हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे। पीड़ित के चाचा के अनुसार, दोनों में से एक आरोपी ने संधू की छाती पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में नवजीत का 30 साल का  दोस्त भी घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से भारतीय छात्रों को लग सकता है झटका, उच्च शिक्षा पर लग सकता है ग्रहण

पीड़िता के पिता ने खेत बेचकर भेजा था ऑस्ट्रेलिया

संधू के चाचा यशवीर ने बताया कि नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उसे अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने के लिए कहा था। जब उसका दोस्त अंदर गया, तो नवजीत ने कुछ चिल्लाने की आवाज़ सुनी और देखा कि झगड़ा हो रहा था।  उन्होंने कहा कि नवजीत डेढ़ साल पहले स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया था और उसके किसान पिता ने उसकी शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी। पीड़ित छात्र की मौत की खबर सुनकर परिवार वाले सदमे में है। उन्होंने भारतीय दूतावास से अपील की है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द भारत पहुंचाने का प्रबंध करें।

ये भी पढ़ें: हरदीप निज्जर हत्याकांड में शॉकिंग खुलासा, स्टडी वीजा के जरिए कनाडा आया था गिरफ्तार संदिग्ध

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा