ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के 2 भाइयों ने मिलकर 1 भारतीय शख्स को उतारा मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप

ऑस्ट्रेलिया में भारत के रहने वालने 22 साल के छात्र की मौत हो गई है। MTech के स्टूडेंट नवजीत संधू को हरियाणा से संबंध रखने वाले 2 शख्स ने मौत के घाट उतार दिया।

ऑस्ट्रेलिया/हरियाणा। ऑस्ट्रेलिया में भारत के रहने वाल  22 साल के छात्र की मौत हो गई है। MTech स्टूडेंट नवजीत संधू को हरियाणा से संबंध रखने वाले 2 शख्स ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित की मौत मेलबर्न के उपनगर ऑरमंड में दो दिन पहले की गई थी। घटना के दो दिन बाद मंगलवार (6 मई) को हत्या में शामिल अभिजीत और रॉबिन गार्टन को गिरफ्तार किया गया।

घटना में शामिल पीड़िता और आरोपी हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे। पीड़ित के चाचा के अनुसार, दोनों में से एक आरोपी ने संधू की छाती पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में नवजीत का 30 साल का  दोस्त भी घायल हो गया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से भारतीय छात्रों को लग सकता है झटका, उच्च शिक्षा पर लग सकता है ग्रहण

पीड़िता के पिता ने खेत बेचकर भेजा था ऑस्ट्रेलिया

संधू के चाचा यशवीर ने बताया कि नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उसे अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने के लिए कहा था। जब उसका दोस्त अंदर गया, तो नवजीत ने कुछ चिल्लाने की आवाज़ सुनी और देखा कि झगड़ा हो रहा था।  उन्होंने कहा कि नवजीत डेढ़ साल पहले स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया था और उसके किसान पिता ने उसकी शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी। पीड़ित छात्र की मौत की खबर सुनकर परिवार वाले सदमे में है। उन्होंने भारतीय दूतावास से अपील की है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द भारत पहुंचाने का प्रबंध करें।

ये भी पढ़ें: हरदीप निज्जर हत्याकांड में शॉकिंग खुलासा, स्टडी वीजा के जरिए कनाडा आया था गिरफ्तार संदिग्ध

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना