US Joe Biden:रिपोर्टर के हमास से जुड़े सवाल पर हकलाने और बुदबुदाने लगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, वीडियो वायरल

Published : Feb 07, 2024, 10:45 PM ISTUpdated : Feb 07, 2024, 11:09 PM IST
Joe biden

सार

अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन रिपोर्टर के तरफ से हमास से जुड़े सवाल पर अटक गए। वो हमास का नाम भूल गए और विपक्षी कहने लगे।

यूएस राष्ट्रपति बाइडेन। इजरायल हमास युद्ध की शुरुआत से ही अमेरिका इजरायल की मदद  रहा है। इस युद्ध में अमेरिका के कई लोग हमास के चंगुल में है, जिसको छुड़ाने के लिए अमेरिका एड़ी-चोटी की जोर लगा रहा है। हालांकि, वो अभी तक सारे बंधकों को रिहा कराने में सफल नहीं हो पाया है। इसी बीच बीते मंगलवार (6 फरवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उसी दौरान बाइडेन से बंधकों को लेकर आतंकवादी समूह और इजरायल के बीच चर्चा के बारे में पूछा गया। हालांकि,  अमेरिकी राष्ट्रपति  बाइडेन बोलते हुए हकलाने लगे और हमास का नाम भी भूल गए।

 

 

जो बाइडेन ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान हमास को लेकर जवाब देते हुए कहा कि कुछ हलचल है, मैं नहीं चाहता मुझे अपने शब्द चुनने दीजिए। विपक्ष (हमास) की ओर से प्रतिक्रिया आई है। बाइडेन के जवाब देने वक्त रुकावट महसूस कर रहे थे। उसी वक्त एक रिपोर्टर ने उन्हें याद दिलाया कि वह उस आतंकवादी संगठन के बारे में बात कर रहे हैं जो इजरायल के साथ युद्ध कर रहा है, तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे खेद है"।

हमास से बंधकों की रिहाई पर चल रही चर्चा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने गाजा में प्रस्तावित संघर्ष विराम समझौते पर हमास की प्रतिक्रिया को थोड़ा अतिशयोक्तिपूर्ण बताया। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बंधक सौदे की बातचीत पर कुछ हलचल देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि "हमें यकीन नहीं है कि यह कहां जा रहा है और हम बातचीत जारी रखेंगे। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा अनुपूरक विनियोग अधिनियम, एक सीमा-सुरक्षा विधेयक पर भाषण दे रहे थे। उसी वक्त रिपोर्टर ने हमास से जुड़े सवाल किए।

ये भी पढ़ें: Israel के सामने गिड़गिड़ाया हमास, Gaza में जंग रोकने लगाई गुहार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?