फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, दो टनल और हथियारों के कारखानों पर किया हमला

Published : Apr 07, 2023, 07:14 AM IST
 Israel attack on  Gaza city

सार

गाजा पट्टी और लेबनान से हुए रॉकेट हमले के बाद इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो सुरंगों और हथियारों के कारखानों पर हमला किया गया है।

तेल अवीव। इजराइल पर फिलिस्तीन के गाजा पट्टी और लेबनान की ओर से हुए रॉकेट हमले के बाद गुरुवार की रात इजरायली सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के दो सुरंगों और हथियारों के कारखानों पर हमला किया।

IDF के अनुसार उसने दो सुरंगों पर हमला किया है। पहला सुरंग उत्तरी गाजा सिटी के बेत हनून में स्थित है। वहीं, दूसरा सुरंग दक्षिणी गाजा सिटी के खान यूनिस के पास है। यह हमला हमास द्वारा पिछले दिनों इजरायल पर किए गए अटैक के जवाब में किया गया। गुरुवार को गाजा पट्टी और लेबनान की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे गए थे।

सुरंगों में थी हथियारों की फैक्ट्री
इजरायली सेना ने कहा कि दोनों सुरंग इजरायल की मुख्य भूमि से नहीं जुड़े हुए थे। उनसे इजरायल के लोगों को सीधा खतरा नहीं था। इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास द्वारा किया जा रहा था। वे यहां हथियार बना रहे थे, जिनका इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ किया जा रहा था।

दक्षिणी लेबनान से दागे गए थे 34 रॉकेट
IDF ने कहा कि हमास इजरायल पर आतंकी हमले कर रहा है। यह गाजा पट्टी से होने वाली सभी आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है। इजरायल पर हमला करने पर हमास को नतीजे भुगतने होंगे। दरअसल, IDF के हवाले से द टाइम्स ऑफ इजरायल ने खबर दी है कि दक्षिणी लेबनान से पश्चिमी और अपर गलील को निशाना बनाते हुए 34 रॉकेट दागे गए थे। इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम (Iron Dome air defence system) ने 25 रॉकेट को हवा में नष्ट कर दिया था। कम से कम पांच रॉकेट इजरायल की जमीन पर गिरे थे। इसके चलते दो नाबालिग घायल हो गए थे और संपत्ति का नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़ें- उड़ते समय विमान में पायलट के पास दिखा खतरनाक सांप, इसके बाद उसने किया ऐसा काम कि हर कोई कर रहा तारीफ

पीएम नेतन्याहू ने कहा- दुश्मनों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
प्रधानमंत्री ऑफिस ने कहा कि हमले के बाद हाई लेवल सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सैन्य अधिकारियों द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर कई फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमलों का जवाब देगा। दुश्मनों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- अंग्रेज लड़कियों से रेप कर रहे ब्रिटिश पाकिस्तानी, UK की इस मंत्री के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?