फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, दो टनल और हथियारों के कारखानों पर किया हमला

गाजा पट्टी और लेबनान से हुए रॉकेट हमले के बाद इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो सुरंगों और हथियारों के कारखानों पर हमला किया गया है।

तेल अवीव। इजराइल पर फिलिस्तीन के गाजा पट्टी और लेबनान की ओर से हुए रॉकेट हमले के बाद गुरुवार की रात इजरायली सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के दो सुरंगों और हथियारों के कारखानों पर हमला किया।

IDF के अनुसार उसने दो सुरंगों पर हमला किया है। पहला सुरंग उत्तरी गाजा सिटी के बेत हनून में स्थित है। वहीं, दूसरा सुरंग दक्षिणी गाजा सिटी के खान यूनिस के पास है। यह हमला हमास द्वारा पिछले दिनों इजरायल पर किए गए अटैक के जवाब में किया गया। गुरुवार को गाजा पट्टी और लेबनान की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे गए थे।

Latest Videos

सुरंगों में थी हथियारों की फैक्ट्री
इजरायली सेना ने कहा कि दोनों सुरंग इजरायल की मुख्य भूमि से नहीं जुड़े हुए थे। उनसे इजरायल के लोगों को सीधा खतरा नहीं था। इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास द्वारा किया जा रहा था। वे यहां हथियार बना रहे थे, जिनका इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ किया जा रहा था।

दक्षिणी लेबनान से दागे गए थे 34 रॉकेट
IDF ने कहा कि हमास इजरायल पर आतंकी हमले कर रहा है। यह गाजा पट्टी से होने वाली सभी आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है। इजरायल पर हमला करने पर हमास को नतीजे भुगतने होंगे। दरअसल, IDF के हवाले से द टाइम्स ऑफ इजरायल ने खबर दी है कि दक्षिणी लेबनान से पश्चिमी और अपर गलील को निशाना बनाते हुए 34 रॉकेट दागे गए थे। इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम (Iron Dome air defence system) ने 25 रॉकेट को हवा में नष्ट कर दिया था। कम से कम पांच रॉकेट इजरायल की जमीन पर गिरे थे। इसके चलते दो नाबालिग घायल हो गए थे और संपत्ति का नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़ें- उड़ते समय विमान में पायलट के पास दिखा खतरनाक सांप, इसके बाद उसने किया ऐसा काम कि हर कोई कर रहा तारीफ

पीएम नेतन्याहू ने कहा- दुश्मनों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
प्रधानमंत्री ऑफिस ने कहा कि हमले के बाद हाई लेवल सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सैन्य अधिकारियों द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर कई फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमलों का जवाब देगा। दुश्मनों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- अंग्रेज लड़कियों से रेप कर रहे ब्रिटिश पाकिस्तानी, UK की इस मंत्री के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय