इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्लाह के कई इलाकों पर दागी मिसाइलें

Published : Aug 08, 2024, 01:49 PM IST
israel air attack

सार

इजरायल ने खुद पर हमले का बदला ले ही लिया। बुधवार देर रात हिजबुल्लाह के कई इलाकों में ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी गईं। इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को बर्बाद कर दिया।

वर्ल्ड न्यूज। इजरायल और ईरान के बीच काफी समय से जंग छिड़ी हुई है। कुछ दिनों से ईरान और लेबनान की ओर से इजरायल हमले की चेतावनी को लेकर खबरें सामने आ रही थीं लेकिन इसका उलटा ही हो गया। इजरायल ने ही हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागकर कई इलाकों में तबाही मचा दी। इससे पहले लेबनान ग्रुप हिजबुल्लाह ने मंगलवार को उत्तरी इजरायल पर ड्रोन और रॉकेट्स से अटैक किया था। इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमले की पुष्टि की थी और कहा था कि हमलावरों के एक ड्रोन को हमने बर्बाद कर दिया था।

हानिया की मौत के बाद से बढ़ा तनाव
बीते 31 जुलाई को हमास के चीफ इस्माइल हानिया को घर में घुसकर इजरायल ने मार गिराया था। हानिया की मौत के बाद से ईरान बौखलाया हुआ है। वह इजरायल पर बड़ा हमला करने की फिराक में है। इसके लिए रणनीति भी तैयार कर रहा है। ईरान और लेबनान की धमकियों के बीच हिजबुल्लाह पर हमला किया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटी ब्लिंकन ने पहले ही ईरान और हिजबुल्लाह की धमकियों को लेकर हमले की आशंका जताई थी। 

पढ़ें हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर बोला ड्रोन्स और रॉकेट्स से हमला

हिजबुल्लाह ने भी किया था ड्रोन और मिसाइल अटैक
इजरायल की ओर से हानियो को खत्म करने के बाद से उसे चेतावनी मिल रही थी। इस बीच हिजबुल्लाह ने मंगलवार को ड्रोन और मिसाइल अटैक कर इजरायल के कई इलाकों में बमबारी कर उसे बर्बाद कर दिया। इसके अलावा सेना का एक वाहन भी हमले में बर्बाद हो गया। घटना के बाद तुरंत ही इजरायल ने पलटवार कर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर दिया।

10 महीने से हो रही गोलीबारी 
ईरान और इजरायली सेना के बीच करीब दस महीनों से लगातार गोलीबार की जा रही है। दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइलें और गोले दागे जा रहे हैं। इसमें दोनों तरफ के कई गांव भी पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। दोनों और से रुक-रुक कर हमले हो रहे हैं।  

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच