इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्लाह के कई इलाकों पर दागी मिसाइलें

इजरायल ने खुद पर हमले का बदला ले ही लिया। बुधवार देर रात हिजबुल्लाह के कई इलाकों में ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी गईं। इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को बर्बाद कर दिया।

वर्ल्ड न्यूज। इजरायल और ईरान के बीच काफी समय से जंग छिड़ी हुई है। कुछ दिनों से ईरान और लेबनान की ओर से इजरायल हमले की चेतावनी को लेकर खबरें सामने आ रही थीं लेकिन इसका उलटा ही हो गया। इजरायल ने ही हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागकर कई इलाकों में तबाही मचा दी। इससे पहले लेबनान ग्रुप हिजबुल्लाह ने मंगलवार को उत्तरी इजरायल पर ड्रोन और रॉकेट्स से अटैक किया था। इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमले की पुष्टि की थी और कहा था कि हमलावरों के एक ड्रोन को हमने बर्बाद कर दिया था।

हानिया की मौत के बाद से बढ़ा तनाव
बीते 31 जुलाई को हमास के चीफ इस्माइल हानिया को घर में घुसकर इजरायल ने मार गिराया था। हानिया की मौत के बाद से ईरान बौखलाया हुआ है। वह इजरायल पर बड़ा हमला करने की फिराक में है। इसके लिए रणनीति भी तैयार कर रहा है। ईरान और लेबनान की धमकियों के बीच हिजबुल्लाह पर हमला किया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटी ब्लिंकन ने पहले ही ईरान और हिजबुल्लाह की धमकियों को लेकर हमले की आशंका जताई थी। 

Latest Videos

पढ़ें हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर बोला ड्रोन्स और रॉकेट्स से हमला

हिजबुल्लाह ने भी किया था ड्रोन और मिसाइल अटैक
इजरायल की ओर से हानियो को खत्म करने के बाद से उसे चेतावनी मिल रही थी। इस बीच हिजबुल्लाह ने मंगलवार को ड्रोन और मिसाइल अटैक कर इजरायल के कई इलाकों में बमबारी कर उसे बर्बाद कर दिया। इसके अलावा सेना का एक वाहन भी हमले में बर्बाद हो गया। घटना के बाद तुरंत ही इजरायल ने पलटवार कर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर दिया।

10 महीने से हो रही गोलीबारी 
ईरान और इजरायली सेना के बीच करीब दस महीनों से लगातार गोलीबार की जा रही है। दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइलें और गोले दागे जा रहे हैं। इसमें दोनों तरफ के कई गांव भी पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। दोनों और से रुक-रुक कर हमले हो रहे हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit