
Israel Iran Conflict: इजरायल ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कुद्स फोर्स के आर्म्स ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को मार गिराया है। IDF (Israel Defense Forces) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। आईडीएफ ने कहा कि बेहनाम शाहरियारी के साथ IRGC का सीनियर कमांडर और कुद्स फोर्स के फिलिस्तीन कोर का प्रमुख सईद इजादी भी मारा गया।
इजरायल ने बताया है कि शाहरियारी ईरानी शासन से लेकर मध्य पूर्व में उसके प्रतिनिधियों तक सभी हथियारों की सप्लाई के लिए जिम्मेदार था। वह सीधे तौर पर इजरायल को नष्ट करने के प्रयासों में सहायता कर रहा था। IDF ने कहा कि शाहरियारी को “पश्चिमी ईरान में यात्रा करते समय इजरायल से 1,000 किमी से अधिक दूर मार गिराया गया”। यह ऑपरेशन ईरान समर्थित आतंकवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है।
IDF ने कहा, "शाहरियारी ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों को सालाना करोड़ों डॉलर दिए थे। वह आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने और हथियार मुहैया कराने में जुटा था। उसके चलते कई इजरायली नागरिक और सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।"
शाहरियारी IRGC की गुप्त यूनिट 190 का नेतृत्व करता था। उसपर लंबे समय से हिजबुल्लाह, हमास और यमन के हौथी विद्रोहियों को आधुनिक हथियारों की तस्करी करने का संदेह था। इजरायल 2009 से ही उसे निशाना बनाने की कोशिश में था। IDF ने कहा कि शाहरियारी ने "हिजबुल्लाह और हमास आतंकी संगठनों के साथ-साथ हौथी विद्रोहियों और अन्य आतंकी समूहों के साथ सीधे काम किया था। उसने "युद्ध के दौरान इजरायली क्षेत्र में दागी गई कई मिसाइलों और रॉकेटों के वितरण की देखरेख की थी।"
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।