इजरायली सेना का गाजा वासियों को आदेश, जल्द खाली करें इलाका, हमला कभी भी हो सकता है

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायली सेना ने गाजा के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लोगों को आदेश जारी कर दिया है कि जल्द पूरा क्षेत्र खाली कर दिया जाए। कभी भी हमला हो सकता है। 

वर्ल्ड न्यूज। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध संघर्ष बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच हमले शुरू हो गए हैं। इजरायली सेना ने गाजा के उत्तरी इलाकों के निवासियों को आदेश दिया है कि तत्काल इलाका खाली कर दें। आप जहां रह रहे हैं वह वॉर क्षेत्र है। कभी भी हमला हो सकता है। इसलिए परिवार समेत इस क्षेत्र से निकल जाएं। कभी भी हमला हो सकता है।

उत्तरी गाजा पट्टी में बड़े हमले की आशंका
इजराइल ने उत्तरी गाजा पट्टी में बेत लाहिया शहर के रहने वालों को क्षेत्र में एक नए बड़े हमले की आशंका जताते हुए तुरंत क्षेत्र को करने का आदेश दिया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखकर क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को चेतावनी जारी की है।  उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि आप एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र में हैं। यहां कभी भी हमला होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि सेना के पास क्षेत्र में हमास के खिलाफ बड़ी ताकत के साथ कार्रवाई करने की रणनीति है।

Latest Videos

पढ़ें इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर दागी मिसाइलें, तीन हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए

इजरायल के बचाव सेवा के अनुसार इससे पहले मंगलवार को गाजा से दक्षिणी इजराइल के एक शहर स्देरोट की ओर चार रॉकेट दागे गए थे। इससे हवाई हमले के सायरन बज गए थे। हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। रॉकेट पर छोड़े गए इंटरसेप्टर मिसाइल के अवशेषों के कारण एक गैरेज में आग लग गई।

इजरायल ने छोड़े थे गाजा के रफाह में मिसाइल
मंगलवार को इजरायल ने गाजा के रफाह में मिसाइल हमले किए थे। हालांकि इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन शरणार्णियों के कैंप में काफी नुकसान हुआ है। इससे लोग काफी दहशत में नजर आ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल