इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से युद्ध की आशंका, 60 से अधिक मौतें, 300 घायल, तुर्की के बयान से विवाद बढ़ा

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष भीषण युद्ध की ओर बढ़ रहा है। 2014 के बाद दोनों देशों के बीच दूसरी बार ऐसा संघर्ष देखने को मिल रहा है। इस हमले में इजरायल गाजा पट्टी पर 3000 से अधिक रॉकेट दाग चुका है। संघर्ष में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है, इनमें से ज्यादातर फिलिस्तीन हैं। इस बीच तुर्की ने इजरायल को सबक सिखान की बात कहकर विवाद और बढ़ा दिया है।

यरुशलम. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष पर विराम लगता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से कहा है कि फिलीस्तीन को लेकर इजरायल का बर्ताव ठीक नहीं है। इजरायल को अब पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर सबका सिखाना होगा। संयुक्त राष्ट्र के मध्यपूर्व के दूत टॉर वेनेसलैंड ने इस मामले को रोकने की अपील की है।


हमास पर हमला करता रहेगा
इजरायल दो टूक कह चुका है कि जब तक वो दुश्मन को शांत नहीं कर देगा, हमले जारी रहेंगे। यानी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष भीषण युद्ध की ओर बढ़ रहा है। 2014 के बाद दोनों देशों के बीच दूसरी बार ऐसा संघर्ष देखने को मिल रहा है। इस हमले में इजरायल गाजा पट्टी पर 3000 से अधिक रॉकेट दाग चुका है। हमास भी इजरायल के तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर पर रॉकेट फायर कर चुका है।

Latest Videos

 संघर्ष में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास और दूसरे छोटे इस्लामिक संगठन अपनी आक्रमता की भारी कीमत चुकाएंगे। इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गांट्ज ने कहा कि ये हमले शुरुआतभर हैं। बता दें कि 2014 में जब दोनों देशों के बीच संघर्ष हुआ था, तब इजरायल ने फिलिस्तीन पर 6000 से अधिक हवाई हमले किए थे। इसमें 2250 फिलिस्तीनी मारे गए थे।

ट्रम्प ने बाइडेन को बताया कमजोर
‘टाइम्स ऑफ इजराइल’से बातचीत करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मामले में बाइडेन को कमजोर बताया। ट्रम्प ने कहा कि जब वो राष्ट्रपति थे, तब इजराइल और फिलीस्तीन के बीच शांति थी। अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है। लेकिन बाइडेन के दौर में हिंसा बढ़ रही है।
 

यह भी पढ़ें-

इस्लाम, यहूदी और ईसाई तीनों धर्मों के लिए अहम स्थान है यरुशलम; जानिए क्या है इजराइल-फिलिस्तीन विवाद की  जड़
हमास के हमले के बाद इजरायल एयरस्ट्राइक करके 10 मिनट में गाजा पट्टी के कई इलाके किए तबाह
कोरोना के बीच युद्ध के आसार: हमास ने दागे 300 रॉकेट, इजरायल ने की बड़े हमले की तैयारी, एक भारतीय महिला की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह