हमास और इजरायली सेना के बीच चल रही लड़ाई में इजरायल में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, गाजा पट्टी में 230 लोगों की मौत की जानकारी मिली है।
तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) द्वारा शनिवार को किए गए हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई रविवार को भी जारी है। इजरायल ने जंग का ऐलान किया है। हमास के सफाए के लिए इजरायल की सेना ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स चला रही है।
हमास द्वारा किए गए हमले में इजरायल में 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थिति बेहद भयावह है। कई इलाके ऐसे हैं जहां लोगों के दरवाजे तक आतंकी पहुंच गए। सड़कों पर लाशें बिछी दिखीं। दूसरी ओर इजरायली सेना द्वारा किए गए जवाबी हमले में गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में 230 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है।
दक्षिणी इजराइल में इजरायली सेना और हमास के आतंकियों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार सडेरोट और किबुत्ज निर अम जैसे क्षेत्रों में रॉकेट सायरन बजाए गए हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है।
गाजा पर इजरायली एयरफोर्स कर रही बमबारी
गाजा पर इजरायली बमबारी रविवार सुबह भी जारी रही। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी में करीब 230 लोग मारे गए हैं। वेस्ट बैंक क्षेत्र में भी मौतें हुईं हैं। 1,700 लोग घायल हुए हैं।
गाजा पर बड़े पैमाने पर इजरायली हवाई हमले रविवार को भी जारी हैं। गाजा शहर के घनी आबादी वाले केंद्र और कई अन्य स्थानों पर रातभर भारी बमबारी हुई। इजरायली सरकार ने गाजा पट्टी में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है।
यह भी पढ़ें- फिल्म महोत्सव में शामिल होने गईं एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंसी, नहीं हो पा रहा संपर्क
हमास को मिल रहा ईरान-पाकिस्तान का समर्थन
हमास को ईरान और पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल पर हमला फिलिस्तीनियों द्वारा आत्मरक्षा के लिए किया गया है। ईरान ने मुस्लिम देशों से फिलिस्तीनियों के अधिकारों का समर्थन करने का आह्वान किया है। हमास के कदम को "गौरवपूर्ण ऑपरेशन" बताते हुए ईरान में जश्न मनाया गया।
यह भी पढ़ें- इजराइल पर रॉकेट दागने वाले 'हमास' का क्या है मतलब, जानें कब-कैसे बना संगठन?