Israel PM Netanyahu at target: मिडिल ईस्ट में घमासान मचा हुआ है। इजरायली सेना हमास और हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए भारी तबाही मचा रही है। इस युद्ध में लाखों बेघर हो चुके हैं, हजारों बच्चे-बूढ़े और जवान मारे जा चुके हैं। हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद इजरायली सेना आक्रामक हो चुकी है तो हिजबुल्लाह-हमास भी अपना बदला लेने के लिए खूंखार हो चुके हैं। शनिवार को लेबनान से हुए ड्रोन हमला में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि, ड्रोन से गिराया गया बम, नेतन्याहू के घर के करीब गिरा।
इजरायली सेना ने की हमले की पुष्टि
इजरायली सेना ने लेबनान से आए ड्रोन से हमले की पुष्टि की है। सेना ने बताया कि ड्रोन एक खुले इलाका में गिरा। इससे कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हमला इजरायल में हाइफा कैसरिया इलाका में हुआ। शनिवार सुबह हाइफा क्षेत्र में रॉकेट या किसी हमले से अलर्ट करने वाले वार्निंग सायरन अचानक से बज उठे थे। इसके बाद अचानक से अफरातफरी मच गई। इजरायली सेना ने बताया कि ड्रोन ने उनके एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में सफल रहा। एयर डिफेंस, ड्रोन के हमले को रोकने में असफल साबित हुआ जिसकी वजह से यह अतिसुरक्षित इलाका में घुस गया।
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का घर है हाइफा एरिया में
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइफा कैसरिया क्षेत्र में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का घर है। यह ड्रोन बम हमला उनके घर के काफी करीब हुआ है। हालांकि, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के वक्त पीएम नेतन्याहू अपने आवास में मौजूद थे या नहीं थे।
युद्ध खत्म करने के लिए नेतन्याहू ने रखी है शर्त
हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराने के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा था कि युद्ध वह कभी भी खत्म कर सकते हैं लेकिन हमास को इसके लिए सरेंडर करना होगा और बंधकों को छोड़ना होगा। पढ़िए पूरी खबर…