नेतन्याहू पर हमला? ड्रोन बम ने इजरायली डिफेंस सिस्टम को भेदा, मचा हड़कंप

इजरायल-हमास युद्ध में नया मोड़, लेबनान से ड्रोन हमले में पीएम नेतन्याहू को निशाना बनाने की कोशिश। क्या बदला ले रहा है हिजबुल्लाह?

Dheerendra Gopal | Published : Oct 19, 2024 7:23 AM IST / Updated: Oct 19 2024, 01:02 PM IST

Israel PM Netanyahu at target: मिडिल ईस्ट में घमासान मचा हुआ है। इजरायली सेना हमास और हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए भारी तबाही मचा रही है। इस युद्ध में लाखों बेघर हो चुके हैं, हजारों बच्चे-बूढ़े और जवान मारे जा चुके हैं। हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद इजरायली सेना आक्रामक हो चुकी है तो हिजबुल्लाह-हमास भी अपना बदला लेने के लिए खूंखार हो चुके हैं। शनिवार को लेबनान से हुए ड्रोन हमला में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि, ड्रोन से गिराया गया बम, नेतन्याहू के घर के करीब गिरा।

इजरायली सेना ने की हमले की पुष्टि

Latest Videos

इजरायली सेना ने लेबनान से आए ड्रोन से हमले की पुष्टि की है। सेना ने बताया कि ड्रोन एक खुले इलाका में गिरा। इससे कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हमला इजरायल में हाइफा कैसरिया इलाका में हुआ। शनिवार सुबह हाइफा क्षेत्र में रॉकेट या किसी हमले से अलर्ट करने वाले वार्निंग सायरन अचानक से बज उठे थे। इसके बाद अचानक से अफरातफरी मच गई। इजरायली सेना ने बताया कि ड्रोन ने उनके एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में सफल रहा। एयर डिफेंस, ड्रोन के हमले को रोकने में असफल साबित हुआ जिसकी वजह से यह अतिसुरक्षित इलाका में घुस गया।

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का घर है हाइफा एरिया में

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइफा कैसरिया क्षेत्र में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का घर है। यह ड्रोन बम हमला उनके घर के काफी करीब हुआ है। हालांकि, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के वक्त पीएम नेतन्याहू अपने आवास में मौजूद थे या नहीं थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts
वायनाड में प्रियंका तोड़ेंगी राहुल गांधी का रिकॉर्ड? कांग्रेस ने किया बड़ा दावा
लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान, पिता ने बताई वो वजह
सिनवार की मौत के बाद कौन बनेगा हमास चीफ? लिस्ट में 5 नेताओं का नाम